Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Jan 8, 2022 | 6:01 PM
737
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर । विधानसभा तमकुहीराज क्षेत्र के अमवा मण्डल में शनिवार को नुक्कड सभा कर आम -अवाम से एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश में सरकार बनाने के लिये कमल निशान पर बटन दबाने की अपील भाजपा नेता विधान सभा तमकुहीराज विजय राय ने किया ।
शनिवार को भाजपा नेता व तमकुहीराज विधानसभा से टिकट के दावेदार विजय राय अपने जन सम्पर्क के दौरान विभिन्न ग्राम पंचायतों के दौरा कर अमवा मण्डल में नुक्कड़ सभा करते हुये भाजपा के पक्ष में मतदान करने व माननीय योगी आदित्यनाथ को फिर मुख्यमंत्री बनाने का आम अवाम सेआह्वान किया।विधानसभा क्षेत्र में मिल रहे जनसमर्थन से भाजपा नेता अपने कामयाबी को पुख्ता मान रहे है। अमवा मंडल में नुक्कड़सभा के माध्यम से भाजपा द्वारा किये जा रहे विकास कार्यों की विस्तृत जानकारी एवं आगामी विधानसभा चुनाव में कमल निशान पर वोट देने की अपील विजय राय भाजपा नेता ने किया। नुक्कड़ सभा का सफल संचालन शिवजी राय जी द्वारा किया गया।
नुक्कड़ सभा को रामअवध चौहान जी, हरिकेश सिंह जी, कमलेश यादव जी, रिंकू राय जी, आलोक बारी जी, मिथिलेश कुशवाहा जी, रंजीत पटेल जी, बबलू जी के अलावे अन्य लोगो ने सम्बोधित करते हुये भाजपा की नीतियों और किये गये विकाश कार्यो को जनता के पटल पर रखा। सभा मे भारी सँख्या में पुरुष व महिलाओं ने उवस्थिति दर्ज कराई।
Topics: तमकुहीराज