Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Nov 25, 2021 | 2:56 PM
860
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर। उपनगर सेवरही स्थित स्वःआर पी शाही मेमोरियल लिटिल फ्लॉवर चिल्ड्रेन स्कूल के तत्वावधान मे आयोजित यातायात जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर पुलिस क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज फूलचन्द कनौजिया ने रवाना किया।
रैली के माध्यम से छात्र-छात्राओ ने जन जन को यातायात नियमो के पालन का संदेश दिया। रैली में चल रहे छात्र छात्राओ ने यह उदघोष किया की फैशन को छोडे सुरक्षा से हाथ मिलाए, हेल्मेट पहनकर चले,दुपहिया वाहन पर सुरक्षा का एक ही सहारा सीर पर हेल्मेट हमारा,वाहन चलाने से पहले सुरक्षा नियमो की जानकारी,आदि स्लोगन से मार्ग मे लोगो को जागरूक कर रहे थे।
इस मौके पर क्षेत्रधिकारी तमकुहीराज ने कहा कि जरा सी असावधानी के कारण प्रति वर्ष अनेक लोग हादसे का शिकार होकर अपनी जान गवा देते है।ऐसे लोगो के परिवार पर मुशीबतो का पहाड टूट पडता है।हमारी सावधानी ही हमारी सुरक्षा है ,हमे हमेशा याद रखना चाहिये कि हमको अपने लिये नही,अपनों के लिये जीना है।
थानाध्यक्ष सेवरही आशुतोष सिंह कहा कि सबसे अधिक निद्रा,नशा,ओवर स्पीड,ओवर टेकिंग, ओवर लोडिंग, के कारण हादसा होता है।दुपहिया वाहन पर चालक व पीछे बैठा सवार दोनो को हेल्मेट लगाना आवश्यक है।सीट बेल्ट लगाये,वाहन चलाने समय फोन पर बात न करे,निद्रा व नशा की स्थिति मे वाहन न चलाए।इसके लिए शहरी व ग्रामीण दोनो क्षेत्र के लोगो को जागरूक करना जरूरी है।
प्रबन्धक रणवीर प्रताप शाही ने सडक सुरक्षा का शपथ दिलाकर छात्र-छात्राओ को नियमो का पालन करने के लिए प्रेरित किया गया ,दुर्घटना से बचने के लिए यातायात नियमो का पालन अनिवार्य रूप से करे ,स्कूल जाते समय दौड़ने मत ,उतावलापन न कीजिए, घर से थोडा जल्दी चलिए, फुटपाथ पर चलिए, और फुटपाथ न हो तो सड़क के किनारे चलिए, सडक पर न खेलिए, आप के लिए खतरनाक हो सक्ता है।अपने बाए से चलिए, सडक पार करते समय पहले बाए देखे फिर दाए उसके बाद कदम आगे बढाये, चौराहा पार करने से पहले हरी बत्ती की प्रतिक्षा अवश्य कीजिए, उसके बाद ही सडक पार कीजिए, स्टण्ड वाईकिग से बचे,काली फिल्म ,हूटर,प्रेसर हार्न, का प्रयोग न करे,गलत दिशा मे न चले,इस तरह यातायात नियमो का पालन करने से सडक दुर्घटना कम होगी।
कार्यक्रम मे भाग लेने वाले सभी गणमान्य लोगो के प्रति आभार प्रकट करते हुए वाहन चलाते समय ट्राफिक नियम, के पालन किए जाने पर विशेष जोर दिया। उक्त कार्यक्रम मे भारी सख्या में गण मान्य जनों की उपस्थिति रही।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग तमकुहीराज सेवरही