कुशीनगर। चोरी के मुकदमे में वांछित चल रहे दो शातिर चोर को चोरी के सोने के लाकेट के साथ तमकुहीराज पुलिस ने उस समय दबोचा है, जब वह उस लाकेट को बेचने के लिए तमकुही कस्बे में घूम रहे थे।
प्रभारी निरीक्षक तमकुहीराज नीरज कुमार राय,उप निरीक्षक चौकी प्रभारी तमकुहीराज विमलेश गुप्ता ,हेड कांस्टेबल नरेन्द्र यादव,हेड कांस्टेबल परमहंस सिंह के साथ कस्बा भ्रमण में थे की तमकुहीराज आरा मशीन के पास से मु0अ0सं0 191/2023 धारा 379 भादवि0 में वांछित अभियुक्तों अखिलेश यादव पुत्र महिपत उर्फ मोहित यादव, हरेन्द्र उर्फ दरोगा पुत्र पूरन निवासीगण खानसामा टोला वार्ड नं0 07 थाना तमकुहीराज जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की सोने की लाकिट (कीमत करीब 15000/- रूपये) बरामद किया है। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर उपरोक्त मुकदमे में धारा 411 भादवि0 की बढ़ोत्तरी कर अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही कर रही है।
कुशीनगर। जनपद में गोतस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत तुर्कपट्टी…
पड़रौना,कुशीनगर। जनपद में पोलियो अभियान का शुभारंभ रविवार को सीएमओ डॉ चंद्रप्रकाश द्वारा राजकीय…
कुशीनगर। जिले के तमकुहीराज थाना क्षेत्र अंतर्गत दाहूगंज बाजार स्थित चकला फील्ड, कुशीनगर में…
कुशीनगर। बिहार में पूर्ण शराबबंदी और आगामी न्यू ईयर के मद्देनज़र शराब माफिया एक…