News Addaa WhatsApp Group link Banner

टीबी रोगियों को पोषण देना सबसे बड़ा पुनीत कार्य- डॉ एस.एन.त्रिपाठी

Ram Bihari Rao

Reported By:
Published on: May 20, 2025 | 7:04 PM
260 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

टीबी रोगियों को पोषण देना सबसे बड़ा पुनीत कार्य- डॉ एस.एन.त्रिपाठी
News Addaa WhatsApp Group Link
  • दवा के साथ प्रोटीनयुक्त पोषण खाकर शीघ्र स्वस्थ्य हो रहे मरीज-डॉ शेष विश्वकर्मा
  • गोद लेने में शिक्षकों की भूमिका अग्रणी-राजेश कुमार
  • 50 टीबी रोगियों में वितरित हुई पोषण की पोटली

रामकोला/कुशीनगर। प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत क्षय रोगियो को गोद लेने की अभियान के क्रम में स्थानीय बीआरसी परिसर में कार्यक्रम आयोजित किया गया। शिक्षकों द्वारा 50 टीबी रोगियों में पोषण पोटली वितरण किया।

आज की हॉट खबर- जीआरपी की बड़ी सफलता: वॉरंटी सहित तीन तस्कर पकड़े, 14...

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये मुख्य अतिथि जिला क्षयरोग अधिकारी डॉ एस.एन.त्रिपाठी ने कहा कि टीबी रोगियों को पोषण देना अत्यंन्त ही पुनीत का कार्य है।उन्होंने कहा कि टीबी रोगी में पोषण की कमी होती जिससे आप के द्वारा दिया का गया प्रोटीनयुक्त आहार खाकर मरीज शीघ्र स्वस्थ हो रहा है। उन्होंने कहा कि इस पुनीत कार्य में जो व्यक्ति आगे आये है वह सभी धन्यवाद के पात्र है। श्री त्रिपाठी ने समाज के सम्भ्रांत व्यक्तियों से अपील किया कि आगे आकर टीबी रोगियों को गोद लेकर उनके पोषण की व्यवस्था करें।विशिष्ट अतिथि प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ शेष कुमार विश्वकर्मा ने कहा कि दवा के साथ प्रोटीनयुक्त आहार खाकर मरीज शीघ्र स्वस्थ्य हो रहे है।उन्होंने ने कहा कि आप सभी के सहयोग से रामकोला को टीबी मुक्त बनाने में शीघ्र सफल होंगे, आपकी जनभागीदारी से ही टीबी मुक्त समाज हो सकता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे खण्ड शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार ने कहा कि आदरणीय बीएसए डॉ रामजियावन मौर्या के नेतृत्व में पूरे जनपद में शिक्षकों ने गोद लेने में अग्रणी भूमिका निभाई है। इसके लिये मैं सभी के प्रति आभार ज्ञापित करता हूँ। उन्होंने कहा कि शिक्षक गण शिक्षा के साथ ही अन्य सामाजिक कार्यो में भी अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी निभाता है।कार्यक्रम का संचालन अजय कुमार विश्वकर्मा ने किया। निक्षय मित्र नोडल आशुतोष मिश्र ने करते हुये कार्यक्रम की रूपरेखा को विस्तारपूर्वक बताया। एसटीएस रामप्रकाश गौतम एवं एसटीएस इसरार अली ने सभी अतिथियों के प्रति संयुक्त रूप से आभार व्यक्त किया।

इस दौरान प्राथमिक संघ अध्यक्ष श्रीकांत यादव,जूनियर संघ अध्यक्ष बृजमोहन,सुरेंद्र प्रसाद,प्रणव चतुवेर्दी,विकास कुमार तिवारी,अखिलेश यादव,नीरज कुमार,सतीश,योगेश,मृत्युंजय मिश्र,प्रवीण शुक्ला,जटाशंकर सिंह,सन्तोष यादव,ब्रह्मानन्द,राजेश सिंह सहित सभी शिक्षक उपस्थित रहे।

Topics: रामकोला

आपका वोट

View Result

यह सर्वे सम्पन हो चूका है!

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking