News Addaa WhatsApp Group link Banner

तरयासुजान पुलिस ने चोरी के दो मोटरसाइकिल औऱ अबैध शराब के साथ तीन को पकड़ा

Surendra nath Dwivedi

Reported By:
Published on: Jun 19, 2021 | 7:48 PM
1008 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

तरयासुजान पुलिस ने चोरी के दो मोटरसाइकिल औऱ अबैध शराब के साथ तीन को पकड़ा
News Addaa WhatsApp Group Link

कुशीनगर । शनिवार को तरयासुजान पुलिस ने राष्ट्रीय राज मार्ग 28 के रास्ते बिहार के तरफ जा रहे तीन लोगों को अबैध शराब व दो मोटरसाइकिल के साथ पकड़ा।

आज की हॉट खबर- एसपी कुशीनगर की मिडनाइट रेड: बैरियरों की सुरक्षा व्यवस्था का...

पुलिस अधीक्षक कुशीनगर सचिन्द्र पटेल के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में शनिवार को अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज के पर्यवेक्षण में थाना तरया सुजान प्रभारी निरीक्षक कपिलदेव चौधरी, उप निरीक्षक धनन्जय राय,उप निरीक्षक सन्दीप सिंह, हेड कांस्टेबल शशिकांत यादव, हेड कांस्टेबल श्री निवास सिंह ,आरक्षी अरबिन्द कुमार,दिनेश यादव द्वारा राष्ट्रीय राज मार्ग बहादुरपुर के पास दो अदद मोटरसाईकल के साथ अवैध रूप से देशी शराब लेकर विहार जा रहे तीन अभियुक्तो की गिरप्तारी में सफलता प्राप्त किया गया।

पकड़े गए अभियुक्तो की पहचान मंदीप कुमार पुत्र मोहन सिंह ग्राम करमैनी गांजी थाना कुचायकोट जिला गोपाल गंज बिहार ,
हैपी सिंह पुत्र संतोष सिंह ग्राम बरनैया गोकुल थाना गोपालपुर जिला गौपालगंज बिहार ,मंजीत कुमार पुत्र तारक प्रसाद ग्राम करमैनी गांजी थाना कुचायकोट जनपद गोपालगंज बिहार के रूप में हुआ है।

बता दे, पकड़े गये लोगो के पास से पैशन प्रो UP 57 AJ 9248 चे0नं0 MBLHAW016K4F08113 व इंजन नं0 HA10ACK4F03090, अपाची निले रंग UP57 AM50.. चे0न0 MD634KE41G2H01116 व इ0न0 OE4HG2047615 दो अदद मोटरसाइकिल बरामद हुआ। जिसके कागजो की जांचोपरांत दोनो मोटरसाइकिल चोरी की पायी गयी।

मुकामी पुलिस सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाई में जुटी है।

Topics: कुशीनगर पुलिस तरयासुजान

आपका वोट

View Result

यह सर्वे सम्पन हो चूका है!

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking