Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Jul 9, 2021 | 5:44 PM
846
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर गो बंश तस्करो पर प्रभावी अंकुश कायम करने के लिये चलाये जा रहे पुलिस अधीक्षक कुशीनगर सचिन्द्र पटेल के अभियान में आज सुबह तरयासुजान पुलिस को उस समय कामयाबी हाथ आयी जब पशु तस्कर गो बंश की एक खेप लेकर बिहार के रास्ते बंगाल जा रहे थे।
राष्ट्रीय राज मार्ग 28 बहादुरपुर के पास जरिये मुखबीर सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कपिल देव चौधरी उप निरीक्षक रणजीत सिंह बघेल के टीम ने गड़ा बन्दी कर एक कन्टेनर ट्रक में लदे गो बश को तस्करो के हाथ से जहाँ मुक्त कराने में सफल हुये है वही तीन तस्कर भी दबोच लिये गये ।
पुलिस अधीक्षक कुशीनगर के निर्देशन में गोवंशी पशुओं की तस्करी के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना तरयासुजान पुलिस टीम द्वारा शुक्रवार को हाइवे 28 बहादुरपुर चौकी के पास से एक कन्टेनर ट्रक वाहन संख्या UP 21 AN 4282 से तस्करी कर ले जाये जा रहे 18 राशि गोवंशीय पशु (बैल) की बरामदगी करते हुए मौके से तीन पशु तस्करों शौकीन पुत्र मो0 जान सा0 भोजपुर मोहल्ला मनियाराम थाना भोजपुर जिला मुरादाबाद, नसीम पुत्र बाबू सा0 भोजपुर मनिहारा मदीना मस्जिद थाना भोजपुर जिला मुरादाबाद, जुनैद पुत्र शौकीन सा0 भोजपुर मोहल्ला मनियाराम थाना भोजपुर जिला मुरादाबाद को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय मेंअभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस तरयासुजान