Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Jun 27, 2021 | 6:33 PM
1031
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर। रविवार को तरयासुजान पुलिस दो अलग – अलग जगहों से उन्नीस राशि प्रतिबन्धित गो बंश को तस्करो के हाथ से मुक्त कराने में कामयाबी पायी है, वही चार तस्कर भी पुलिस के हाथ चढ़े है।
बता दे, पुलिस अधीक्षक कुशीनगर सचिन्द्र पटेल के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियो की रोक थाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर अयोध्या प्रसाद सिंह के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज के नेतृत्व में तरया सुजान पुलिस द्वारा एक अदद डीसीएम ट्रक संख्या यूपी 72 टी 1916 मे सोलह राशि जीवित गोवंशी (तेरह गाय व तीन साड) व एक अदद मृत गोवंशी (गाय) की बरामदगी करते हुए दो अभियुक्तो को गिरफ्तार किया है।
प्रभारी निरीक्षक तरयासुजान कपिल देव चौधरी को जरिये मुखबीर सूचना आयी की राष्ट्रीय राज मार्ग 28 के रास्ते प्रतिबन्धित गो बंश की एक खेप बिहार वाया बंगाल जाने वाली है। सूचना पर विश्वाश कर चौकी प्रभारी बहादुरपुर दिनेश कुमार मिश्र ,उप निरीक्षक धनन्जय राय, हेड कांस्टेबल बिजली सिंह, विनोद सिंह, आरक्षी रितेश यादव, अरबिन्द कुमार,चन्दन यादव, बाबूराम सिंह, आसुतोष सिंह, को साथ लेकर बहादुरपुर के पास गाड़ेबन्दी कर उक्त डीसीएम ट्रक को बरामद करने में कामयाबी पायी । वही दो तस्कर भी पकड़ लिये गये। जिनकी पहचान रोशन सिंह पुत्र राजेन्द्र प्रसाद निवासी माहुल थाना अहिरौला जनपद आजमगढ उम्र 28 वर्ष, मुहम्मद बबलू अंसारी पुत्र नितिक अंसारी निवासी हसनाडीह थाना अहिरौला जनपद आजमगढ उम्र करीब 24 वर्ष के रूप में हुआ है। वह पकड़े गये तस्करो से मुकामी पुलिस को कुछ सन्दिग्ध लोगो के विषय मे जानकारियां प्राप्त हुई है। जिस पर पुलिस हर एक बिन्दुओ से पड़ताल में जुटी है। जल्द ही वांछितों के साथ वह भी पुलिस के गिरफ्त में होंगे।
तरया सुजान पुलिस की दूसरी कार्यवाई में एक अदद पिकप संख्या यूपी 57 ऐ टी 0382 मे दो राशि जीवित गोवंशीय (एक गाय व एक बछडा) की बरामदगी करते हुए दो अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया व शेष अभियुक्त की तलाश की जा रही है। उप निरीक्षक सन्दीप सिंह, आरक्षी दिनेश,आलोक कुमार ने ग्राम तरया सुन्दर रेलवे क्रासिंग के पास से रविवार को दो राशि गोवंशीय (एक गाय व एक बछडा)को .मंजूर अंसारी पुत्र हदीश अंसारी निवासी जमसडिया थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर उम्र 24 वर्ष, नितीश आर्या पुत्र उमेश चन्द्र आर्या निवासी मुकुन्दपुर थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर उम्र 20 वर्ष के कब्जे से बरामद करते हुये दोनो को दबोचने में कामयाब हुये है।
प्रभारी निरीक्षक तरयासुजान कपिल देव चौधरी ने बताया की वरीय अधिकारियों के निर्देशों को पालन करते हुये किसी कीमत पर थाना क्षेत्र से अबैध कारोबार होने नही दिया जाएगा।
Topics: कुशीनगर पुलिस तरयासुजान