Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Jun 24, 2021 | 10:21 PM
831
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर । तरयासुजान थाना क्षेत्र के ग्राम सरैया गद्दी टोला में रास्ते के बिबाद को लेकर दो पक्ष आमने -सामने आ गए। जिसमे कुछ लोगो को घायल होने की बात कही जा रही है। मौके पर त्वरित पहुची मुकामी पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित कर लिया।
मिली जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के सरैया गद्दी टोला में रास्ते को लेकर दो पक्षों में बिबाद था। जिसको दोनो पक्षो ने चौकी बहादुरपुर में आपसी समझौता कर लिया था। लेकिन आज देर शाम दोनो पक्ष के महिलाओं के वजह से टकराहट की स्थिति हो गयी,जिसमे दोनो तरफ से कुछ लोगो की घायल होने की बात कही जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी बहादुरपुर दिनेश कुमार मिश्र, उप निरीक्षक धनन्जय राय, हेड कांस्टेबल श्रीनिवास सिंह, हेड कांस्टेबल विजली सिंह मय टीम घटना स्थल पर पहुच कर स्थिति को नियंत्रण करने में कामयाब हो गये।
इस विषय मे प्रभारी निरीक्षक तरयासुजान कपिलदेव चौधरी ने बताया की कानून को अपने हाथ मे लेने का अधिकार किसी को नही है।, दोषियों के विरुद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी।
Topics: कुशीनगर पुलिस तरयासुजान