

रामकोला/कुशीनगर। विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी श्री श्री 1008 परमहंस परमानंद जी महाराज के प्राकट्योत्सव के उपलक्ष्य में आश्विन शुक्ल त्रयोदशी दिनांक 26 अक्टूबर 2023 दिन गुरूवार को सत्संग,प्रवचन एवं विशाल भण्डारा का आयोजन श्री श्री 1008 परमहंस स्वामी भगवानानंद जी महाराज आश्रम,सनातन विश्व दर्शन मंदिर, रामकोला धाम में किया जायेगा।
विराट कुुश्ती दंगल का भी आयोजन किया गया है जिसमें नामी गिरामी पहलवान भाग लेंगे। इस आशय कि जानकारी देते हुए आश्रम के व्यवस्थापक रंगनाथ बाबा ने बताया कि 16 अक्तूबर से रासलीला कार्यक्रम शुरू है।लगातार 26 अक्तूबर 23 तक प्रतिदिन सायं 7बजे से रात्रि 11बजे तक वृन्दावन से आये बाल मुकुन्द रासलीला संस्थान द्वारा रासलीला की प्रस्तुति जारी रहेगी।व्यवस्थापक श्री रंगनाथ महराज ने सभी श्रद्धालुओं से कार्यक्रम में उपस्थित होने का अनुरोध किया है।