Reported By: Chandra Prakash Tripathi
Published on: Jul 1, 2021 | 8:45 PM
1660
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
सुकरौली/कुशीनगर। शासन द्वारा पिछले वर्ष सुकरौली को नगर पंचायत बनाने की घोषणा तथा नगर पंचायत कार्यालय के खुलने के बाद,विकास कार्य भी शुरू होते दिख रहे हैं।
हाटा विधायक पवन केडिया और नगर पंचायत के प्रभारी ई०ओ०साहब के प्रयास से नगर पंचायत में स्ट्रीट लाइट का कार्य प्रारंभ हुआ।कार्य प्रारंभ होने से जहाँ आमजन में खुशी व्याप्त हैं।लोगो का कहना है कि नगरपंचायत का दर्जा प्राप्त होने से चहुँओर विकास संभव हो सकेगा।जहाँ नगरपालिका हाटा की कूड़ा उठानेवाली गाड़ियां नियमित सुकरौली में सड़को की सफाई करते हुए देखी जा सकती हैं।स्ट्रीट लाइटों के लगने तथा नियमित सफाई कार्यो से आमजन सहित, राजेश कुमार गुप्ता , संजीव जायसवाल राजकुमार पटेल, सत्यवान सिंह, घनश्याम चौहान ने ऐसे कार्यो की सराहना की है।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग सुकरौली हाटा