Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Apr 8, 2021 | 10:39 AM
663
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कोरोनावायरस संक्रमण के मामले एक बार फिर देशभर में बढ़ रहे हैं. ऐसे में संक्रमण पर काबू पाने के इरादे से कई राज्य लॉकडाउन से जैसे सख्त कदम उठा रहे हैं. इसी कड़ी में लॉकडाउन से संबंधित आदेश उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी जारी किया है. इस आदेश के बाद जिलाधिकारी अपने-अपने जिलों में संक्रमण की स्थिति के आधार पर लॉकडाउन लगा सकेंगे.
जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश में जहां भी कोरोना के 500 से ज्यादा संक्रमित मामले हैं, वहां के कलेक्टर अगर चाहें तो रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू या कुछ सुविधाओं पर प्रतिबंध लगा सकते हैं. इसी के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बैठक में अधिकारियों से कहा कि भीड़ वाली जगहों को चिन्हित किया जाए और वहां सख्ती से कोरोना नियमों का पालन कराया जाए.
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से साफ कहा है कि अगर लोग नियमों का पालन न करें तो उनके खिलाफ चालान किया जाए. इसके बाद भी अगर सुधार नहीं आता है तो तुरंत इलाके को सील कर दिया जाए. सीएम का आदेश है कि कोरोना पर लगाम कसने के लिए जरूरी नियमों का सख्ती से पालन करना अनिवार्य है.
उत्तर प्रदेश में भी कोरोना के मामलों में एक बार फिर से बढ़त देखने को मिल रही है. राज्य में बुधवार को कोरोना के 6023 नए मामले सामने आए हैं. इसी के साथ सूबे में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 31, 987 हो गई है. वहीं बुधवार को 1484 लोग डिस्चार्ज भी हुए हैं. हालांकि इस दौरान 40 लोगों की संक्रमित होने के बाद मौत भी हुई है. ऐसे में प्रशासन कोरोना के मामलों पर काबू पाने के लिए जरूरी कदम उठा रहे हैं.