News Addaa WhatsApp Group link Banner

UP: प्रदेश में भयावह हुई कोरोना की दूसरी लहर, CM योगी का आदेश – 500 से अधिक कोरोना केस मिले तो जिलाधिकारी लगा सकते हैं नाइट कर्फ्यू!

न्यूज अड्डा डेस्क

Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Apr 8, 2021 | 10:39 AM
663 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

UP: प्रदेश में भयावह हुई कोरोना की दूसरी लहर, CM योगी का आदेश – 500 से अधिक कोरोना केस मिले तो जिलाधिकारी लगा सकते हैं नाइट कर्फ्यू!
News Addaa WhatsApp Group Link

कोरोनावायरस संक्रमण के मामले एक बार फिर देशभर में बढ़ रहे हैं. ऐसे में संक्रमण पर काबू पाने के इरादे से कई राज्य लॉकडाउन से जैसे सख्त कदम उठा रहे हैं. इसी कड़ी में लॉकडाउन से संबंधित आदेश उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी जारी किया है. इस आदेश के बाद जिलाधिकारी अपने-अपने जिलों में संक्रमण की स्थिति के आधार पर लॉकडाउन लगा सकेंगे.

जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश में जहां भी कोरोना के 500 से ज्यादा संक्रमित मामले हैं, वहां के कलेक्टर अगर चाहें तो रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू या कुछ सुविधाओं पर प्रतिबंध लगा सकते हैं. इसी के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बैठक में अधिकारियों से कहा कि भीड़ वाली जगहों को चिन्हित किया जाए और वहां सख्ती से कोरोना नियमों का पालन कराया जाए.

सीएम का निर्देश अगर नहीं सुधरे तो कर दो सील

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से साफ कहा है कि अगर लोग नियमों का पालन न करें तो उनके खिलाफ चालान किया जाए. इसके बाद भी अगर सुधार नहीं आता है तो तुरंत इलाके को सील कर दिया जाए. सीएम का आदेश है कि कोरोना पर लगाम कसने के लिए जरूरी नियमों का सख्ती से पालन करना अनिवार्य है.

बुधवार को राज्य में दर्ज हुए 6023 नए मामले

उत्तर प्रदेश में भी कोरोना के मामलों में एक बार फिर से बढ़त देखने को मिल रही है. राज्य में बुधवार को कोरोना के 6023 नए मामले सामने आए हैं. इसी के साथ सूबे में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 31, 987 हो गई है. वहीं बुधवार को 1484 लोग डिस्चार्ज भी हुए हैं. हालांकि इस दौरान 40 लोगों की संक्रमित होने के बाद मौत भी हुई है. ऐसे में प्रशासन कोरोना के मामलों पर काबू पाने के लिए जरूरी कदम उठा रहे हैं.

Topics: Uttar Pradesh Government अड्डा ब्रेकिंग

News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020