Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Apr 28, 2021 | 10:28 AM
1190
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
उत्तर प्रदेश | हाइवे पर मंगलवार की दोपहर करीब 12 बजे दिल्ली से गोरखपुर जा रही एक लग्जरी बस को छावनी थाना क्षेत्र के पटखापुर चौराहे पर बस में बैठे यात्रियों ने रोकवा लिया। इसके बाद डायल 112 पुलिस को फोन कर बुला लिया।
मौके पर पहुंची पुलिस को यात्रियों ने बताया कि वे सब दिल्ली के आनंद बिहार बस स्टेशन से बस्ती व गोरखपुर जाने के लिए टिकट लिए हैं। जब बस चलने लगी तो चालक व सहचालक ने चार पांच लोगों को स्टाफ कह कर बस में बैठा लिया। जिन्होंने रात के अंधेरे में कहीं सुनसान जगह बस रोक कर हम सभी यात्रियों से दिल्ली से बस्ती व गोरखपुर का किराया 10 हजार रुपये बता कर वसूली किया। न देने पर जबरन जेब से निकाल लिया। कई यात्रियों ने रकम न होने के चलते भयभीत होकर फोन पे से भुगतान किया। वसूली के बाद वे सभी उतर गए। रास्ते मे कई यात्री एकजुट होकर बस को पटखापुर चौराहे पर रोकवा लिए। चालक व सहचालक को बंधक बनाकर अपना रुपया वापस मांगने लगे। बाद में पुलिस को फोन कर बुला लिया। बस में बैठे यात्री राजू मौर्य पुत्र राम शंकर निवासी रघुनाथपुर थाना परशुरामपुर तथा रामयश पुत्र कौशल कुमार निवासी सेवईपारा थाना रुधौली बस्ती ने बताया कि दिल्ली में लाकडाउन लगने से प्रवासियों में घर जाने कि होड़ मची हैं। बस वाले मनमाना किराया वसूल रहे है। बस में सवार कुल 75 यात्रियों से किराया लेने के बाद भी बदमाशों को बुलाकर रास्ते में दस-दस हजार की वसूली चालक और परिचालक द्वारा कराई गई। विक्रमजोत पुलिस चौकी प्रभारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि बस चालक सोनू पाण्डेय निवासी मुजफ्फरनगर और सह चालक राजमनी सहित बस को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। सभी यात्रियों को दूसरे बस से रवाना कर दिया गया है।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग