Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Dec 13, 2021 | 7:46 PM
1371
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
उत्तर प्रदेश विधानसभा 2022 चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं. लोकतंत्र के इस पर्व में सभी दल अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं. कुशीनगर जिले का हाटा विधानसभा (Hata Assembly Seat) एक महत्वपूर्ण सीट है. यूपी की 403 विधानसभा सीटों में हाटा 334 नंबर पर आता है। विधानसभा चुनाव 2017 में इस सीट पर बीजेपी के पवन केड़िया 103864 वोट पाकर सपा प्रत्याशी राधेश्याम सिंह को 53153 वोटों से हराया था. राजनीतिक दलों में भाजपा को हटाने और खुद को बड़ी पार्टी के रूप में उभारने की जंग जारी है. दिलचस्प होगा कि इस बार सीट पर कौन बाजी मारता है।
हाटा विधानसभा सीट (Hata Assembly Seat) पर फिलहाल बीजेपी के पवन केड़िया का कब्जा है। 2017 में इस सीट पर बीजेपी के पवन केड़िया ने 103864 वोट पाकर सपा प्रत्याशी राधेश्याम सिंह को 53153 वोटों के बड़े अंतर से शिकस्त थमा दी थी. हाटा विधानसभा सीट (Hata Assembly Seat) पर सपा के तेजतर्रार नेता और प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री रहे राधेश्याम सिंह 2012 में बसपा प्रत्याशी बीरेंद्र सिंह को पराजित कर विधायक बने थे. वहीं तीसरे स्थान पर निर्दलीय प्रत्याशी जामवंती रही थीं. जबकि भारतीय जनता पार्टी के जसवंत को सिर्फ 9389 मतों के साथ चौथे स्थान पर रहना पड़ा था. 2007 में भारतीय जनता पार्टी के रमापति 36617 मतों के साथ समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी कैलाश चंद्र को हराया था. बहुजन समाज पार्टी के राजेश भारती 23877 मत के साथ तीसरे स्थान पर रहे थे. 2002 में भारतीय जनता पार्टी के रमापति 45447 मत प्राप्त कर बहुजन समाज पार्टी के श्रीनाथ को पराजित किया था. समाजवादी पार्टी के कृपाशंकर आर्य को 25564 मत मिले थे. जबकि कांग्रेस के राम नक्षत्र 19930 मत प्राप्त कर चौथे स्थान पर रहना पड़ा था. और 1995 में बीजेपी ने यहां से जीत दर्ज की।
2009 के लोकसभा चुनाव में इस विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस को सबसे ज्यादा 31.85 प्रतिशत वोट मिले थे। 2012 के विधानसभा चुनाव में सपा ने 30.02% वोट पाकर सीट कब्जाई। 2014 के लोकसभा चुनाव में मोदी लहर के बीच बीजेपी ने 39.65 प्रतिशत वोट हासिल किए। तीन साल बाद हुए विधानसभा चुनाव में पवन केड़िया को 49.87% वोट मिले थे। साल 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी का वोट शेयर 63.48% तक पहुंच गया।
हाटा विधानसभा क्षेत्र (Hata Assembly Seat) में कुल मतदाताओं की संख्या 3,20,750 (2017 में) है. इसमें पुरुष मतदाता 1,75,675 हैं, जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 1,45,069 है. ब्राह्मण 16 प्रतिशत, क्षत्रिय 10 प्रतिशत, वैश्य 6 प्रतिशत, अन्य सामान्य जातिया 4 प्रतिशत, यादव 8 प्रतिशत, कुशवाहा 9 प्रतिशत, सैंथवार 6 प्रतिशत, अन्य अनुसूचित जातियां 15 और मुस्लिम 17 प्रतिशत हैं.
यह भी पढ़े! कुशीनगर विधानसभा सीट पर बीजेपी का बढ़ता दबदबा, क्या सपा-बसपा-कांग्रेस दे पाएंगे चुनौती?
यह भी पढ़े! BJP फिर लहराएगी जीत का परचम या SP-BSP के खाते में जाएगी सीट, जानिए खड्डा विधानसभा सीट का समीकरण!
यह भी पढ़े! बीजेपी लगाएगी जीत की हैट्रिक या SP-BSP के खाते में जाएगी सीट, जानिए फाजिलनगर विधानसभा सीट का समीकरण!
यह भी पढ़े! बीजेपी लगाएगी जीत की हैट्रिक या SP-BSP के खाते में जाएगी सीट, जानिए फाजिलनगर विधानसभा सीट का समीकरण!
Topics: हाटा