Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Nov 23, 2020 | 8:12 AM
1156
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
देवरिया के सभासद ने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक समेत भाजपा नेताओ को पत्र लिख कर देवरिया के सांसद पर लगाया आरोप- कहाँ ठेकेदार ने मुझपर पिस्टल तानी,और सांसद के कुछ लोगो ने मुझे पीटा… मामला यह है कि सभासद और सांसद के बीच देवरिया के टाउनहाल प्रेक्षागृह का नाम रखने पर कहासुनी हो गई और बातो ही बातो में हाथापाई का नौबत आ गई… इसी दौरान मौजूद वहाँ एक ठेकेदार ने पिस्टल निकाल कर सभासद के ऊपर तान दी और कई लोगों ने मिल कर सभासद की पिटाई कर दी। ऐसा आरोप आशुतोष त्रिपाठी ने पत्र लिख कर लगाया है।