Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Feb 4, 2022 | 5:03 PM
566
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
मुकेश चौबे/न्यूज़ अड्डा
तमकुहीराज/कुशीनगर । उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश के क्रम में ग्रामसभा बगही तमकुही राज मे वैक्सीन व कोबीशिल्ड का टीकाकरण 1st डोज व 2ंnd डोज लगाया गया जब तक पूर्ति निरीक्षक तमकुहीराज नहीं पहुंचे थे वैक्सीनेशन का काम एकदम ठप चल रहा था लेकिन पूर्ति निरीक्षक तमकुही द्वारा ग्राम सभा के लोगों को बताया गया अगर वह वैक्सीनेशन नहीं करवाते हैं तो सरकार द्वारा जो भी सुविधा दी जा रही है मूलभूत सुविधा जैसे राशन कार्ड मताधिकार का अधिकार अन्य सरकारी सुविधाओं से वंचित कर दिया जाएगा उसके बाद तो मानो जैसे वैक्सीनेशन कराने वालों की लाइन लगी उसके बाद पूर्ति निरीक्षक तमकुही द्वारा घर-घर जाकर सबको जागरूक किया गया यहां पर कुल 110 लोगों का वैक्सीनेशन का कार्य पूर्ण हुआ उक्त अवसर पर तमकुही पूर्ति निरीक्षक वैद्यनाथ सिंह ग्राम सभा के लेखपाल कोटेदार आंगनवाड़ी की कार्यकत्री आशा एएनएम कार्यकत्री मौजूद रहे।
Topics: तमकुहीराज