Reported By: Sanjay Pandey
Published on: Apr 14, 2025 | 8:13 PM
60
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा/कुशीनगर। नेबुआ नौरंगिया विकास खण्ड के ग्राम नेबुआ रायगंज में राष्ट्रीय स्वास्थ मिशन द्वारा आयोजित आयुष्मान आरोग्य मन्दिर स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में खड्डा विधायक विवेकानन्द पाण्डेय ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड वितरित किया।
उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक विवेकानंद पाण्डेय ने कहा ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सरकार संकल्पित है। आरोग्य मंदिर की स्थापना कार्य उसकी एक कड़ी है। उन्होंने गांव के आयुष्मान कार्ड के पात्रों को कार्ड वितरित किए, उसके बाद विधायक ने अस्पताल परिसर में पौधरोपण किया। इस दौरान प्रभारी चिकित्साधिकारी रजनीश श्रीवास्तव, पूर्व प्रधान व्यास वर्मा, आनन्द सिंह, शिखा पाल, रूक्मणि सिंह, उदयभान गुप्ता, लल्लन गौंड, मनोज मिश्रा, राजू सिंह, बृजेश गुप्ता आदि मौजूद रहे।
Topics: खड्डा