खड्डा/कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ग्राम सभा मदनपुर सुकरौली ग्राम सभा के लोगों ने गांव के विद्युत समस्याओं को लेकर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विनय सिंह के साथ विधायक विवेकानंद पाण्डेय से उनसे आवास पर मिलकर ज्ञापन सौंपा। विधायक ने त्वरित रूप से विद्युत महाप्रबंधक से वार्ता कर समस्या को दूर करने के निर्देश दिये।
गुरुवार को विद्युत संबंधी समस्या को लेकर खड्डा विधायक विवेकानन्द पाण्डेय के आवास पर मदनपुर सुकरौली गांव के लोग उनके आवास पर पहुंचे। गांव के लोगों ने विद्युत समस्या से विधायक को अवगत कराया। गांव में स्थित दो ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि करने और जर्जर तार बदलने का ज्ञापन सौंपा। मौके पर विधायक विवेकानन्द पाण्डेय ने बिजली विभाग के मुख्य महाप्रबंधक (चीफ) से फोन पर वार्ता कर निस्तारण के लिए निर्देशित किया।
इस दौरान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विनय सिंह, आनन्द सिंह, संजय प्रजापति, अंशु चौहान, सोनू चौहान, सुरेश सिंह, रोहित सिंह, अनूप मद्धेशिया, मंजेश साहनी, सुधीर चौहान, पप्पू साहनी, राजन गुप्ता, मनोज कुमार सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
कुशीनगर। बिहार में पूर्ण शराबबंदी और आगामी न्यू ईयर के मद्देनज़र शराब माफिया एक…
कुशीनगर। जनपद में कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाए रखने तथा अपराध व…
कुशीनगर। जन शिकायतों के त्वरित, पारदर्शी और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए…
कुशीनगर । जनसुरक्षा को और अधिक सशक्त बनाने की दिशा में शुक्रवार को बड़ा…