कप्तानगंज/कुशीनगर। स्थानीय तहसील परिसर में शुद्ध पेयजल प्लांट का उद्घाटन मंगलवार को उपजिलाधिकारी गोपाल शर्मा ने मंत्रोच्चार व पूजा पाठ कर फीता काटकर किए।
तहसील कप्तानगंज का सृजन 2015 में हुआ था जनता आम फरियादी तहसीलकर्मी और अधिवक्तागण के हित में शुद्ध जल की व्यवस्था नहीं थी जिसको लेकर बार संघ कप्तानगंज के अध्यक्ष संजय कुमार पांडेय और महामंत्री अरुण कुमार सिंह ने ब्लाक प्रमुख विशाल सिंह से प्लांट लगाने की मांग किए थे। प्लांट लगने से तहसील में प्रसन्नता व्याप्त है।
इस दौरान उन्होंने कहा कि प्लांट के पेयजल का लाभ इस भीषण गर्मी में सबको मिलेगा अब तहसील परिसर में आए लोगों को पेयजल के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा सरकार हर व्यक्ति को शुद्ध जल मुहैया कराने के लिए सर्वजनिका स्थलों पर सरकारी खर्चे से इस तरह के प्लांट लगाकर शुद्ध पेयजल प्रदान कर रहे है।
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय पांडे ने कहा कि तहसील में आए लोगों को सुविधा मुहैया कराना हमारी प्राथमिकता है जिसको लेकर के ब्लाक प्रमुख विशाल सिंह से मांग किया गया था जिनके पहल पर एक माह के अंदर ही आरओ प्लांट मिल गया। अब तहसील में आए लोगों को शुद्ध पेयजल के लिए तरसना नहीं पड़ेगा।
इस दौरान अधिवक्ता विनोद मिश्रा हीरा पांडे राजनंदन लाल श्रीवास्तव उमेश दुबे, दारा यादव, आशुतोष कुमार, भानु साहनी, सहित अधिवक्ता बंधु और तहसील के कर्मचारी उपस्थित रहे।
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…
कुशीनगर.। कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पकवा इनार कुशीनगर चौराहे के समीप कट…
कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…