Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Jan 14, 2021 | 5:15 PM
692
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
गोपालगज । खजुरबानी जहरीली शराब कांड। बर्खास्त किये गए 5 पुलिस पदाधिकारियो, जवानों की बर्खास्तगी निरस्त करने का आदेश। पटना हाई कोर्ट ने सुनाया फैसला। बर्खास्तगी के दिन से तनखाव्ह देने भी दिया आदेश। नगर थाना के कुल 29 अधिकारियों पर हुई थी करवाई।।नगर थाना के खजुरबानी में जहरीली शराब पीने से 2016 में 19 लोगो की हुई थी मौत।