Reported By: Chandra Prakash Tripathi
Published on: Jul 19, 2021 | 5:09 PM
684
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
सुकरौली/कुशीनगर (न्यूज अड्डा)।सुकरौली से कुछ दूर पर स्थित जोल्हानिया चोरो के लिए चोरी का अड्डा बनता जा रहा है।अभी कुछ दिन माह पहले वहाँ के एक ढाबे से गायब हुए ट्रक की सफल बरामदी पटहेरवा थाने के एक भट्ठे से सकुशल हाटा और सुकरौली की पुलिस टीम ने किया।इसके अलावा चार ट्रैक्टरों के चोरी मामले में ढाबे से कुछ लोगो की गिरफ्तारी भी हुई थी।लेकिन इन सब कार्यवाही के बाद भी चोरो को प्रशासन का खौफ नही दिख रहा है।क्योंकि एक ऐसा ही मामला जोल्हानिया हाइवे पर स्थित पेट्रोल पंप के सामने एवेरेस्ट ढाबे पर का है।जहाँ रात में ग्राम मिश्रौली, थाना अहिरौली बाज़ार के ट्रक मालिक रामबदन यादव के दो ट्रको को उनके ड्राइवरो ने रात 11 बजे खड़ा करके अपने घर चले गए।लेकिन जब वह अगले दिन लगभग दोपहर तीन बजे चालक सतीश ट्रक UP 53 ET 3343 अपनी गाड़ी लेने पहुँचे तो देखा कि ट्रक गायब था।घटना की सूचना ट्रक मालिक को मिलने के बाद ट्रक मालिक ने मुकामी पुलिस को सूचना दी।
सुकरौली चौकी प्रभारी ने बताया कि चोरी की घटना की तहरीर मालिक द्वारा नही दिया गया है।उसने अपने स्तर से ट्रक पता लगाने की बात कहते हुए तहरीर नही दिया है।
Topics: कुशीनगर पुलिस सुकरौली हाटा