पालघर.।भाजपा के प्रदेश महासचिव श्रीकांत भारतीय के आह्वान पर धार्मिक स्थलों व मंदिरों को खोलने के लिए आहूत शंखनाद आंदोलन
“मंदिर हम खुलवायेगें.।
धर्म को न्याय दिलायेगें.।।”
उदघोष के साथ शांतिपूर्वक पालघर जिले में जगह जगह मंदिरों के बाहर भाजपा पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं द्वारा थाल,घंटा,शंखनाद बजाते हुए सोमवार को तय समय पर एक साथ संपन्न हुआ।
भाजपा पालघर तालुका पश्चिम मंडल की ओर से आयोजित शंखनाद आंदोलन में गणेश मंदिर पालघर – बोईसर रोड कोलगाँव में मंडल अध्यक्ष भूषण पाटील,महासचिव गणेश पाटील, जिला झोपड़पट्टी प्रकोष्ठ संयोजक गिरजेश आर.सिंह समेत तमाम प्रकोष्ठों,मोर्चा के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं के उपस्थिति में मंदिर के बाहर ताल,थाल,घंटा, घड़ियाल
,शंखनाद करते हुए भाजपाइयों द्वारा संकीर्तन करते हुए राज्य सरकार से सविनय निवेदन किया गया।
भाजपा बोईसर मंडल अध्यक्ष जितेंद्र (पप्पू) संखे की अगुवाई में औद्योगिक शहर बोईसर प.होटल वृजवासी के सामने तारापुर रोड पर स्थित प्राचीन श्री कामतेश्वर मंदिर में शांतिपूर्ण तरिके से शंखनाद आंदोलन ताली,थाल, घंटा, घड़ियाल,शंखनाद करते हुए संकीर्तन करते हुए भाजपाइयों ने राज्य सरकार से फौरन धार्मिक स्थलों, मंदिरों के कपाट खोलने के लिए अनुग्रहित किया गया।
इस अवसर पर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष अशोक सदु.वड़े, जिला सचिव प्रशांत आ.संखे,जिला महिला मोर्चा की महासचिव रंजनाताई संखे, मंडल उपाध्यक्ष तुलसीराम केवट,महासचिव आशिष कि.संखे, कृपाल स़िंह रावत,झोपड़पट्टी प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष उदयराज शुक्ला, जयशंकर नायर,रुपेश (बाली) संखे,सुशील तिवारी,मुकेश गिरी समेत बिभिन्न प्रकोष्ठों,मोर्चा के तमाम पदाधिकारीयों ने शंखनाद आंदोलन में हिस्सा लिया.।