News Addaa WhatsApp Group

बिहार चुनाव: कुचायकोट से अमरेंद्र उर्फ पप्पू पांडेय को हराना नहीं है आसान

Surendra nath Dwivedi

Reported By:

Oct 7, 2020  |  9:46 PM

1,790 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
बिहार चुनाव: कुचायकोट से अमरेंद्र उर्फ पप्पू पांडेय को हराना नहीं है आसान
  • बिहार चुनाव: कुचायकोट से अमरेंद्र उर्फ पप्पू पांडेय को हराना नहीं है आसान
  • आम लोगों के बीच हैं लोकप्रिय कुचायकोट से चार बार से अमरेंद्र पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय है विधायक

चुनाव स्पेशल/न्यूज अड्डा के लिये सुरेन्द्र नाथ द्विवेदी

गोपालगंज: बिहार विधानसभा चुनाव में गोपालगंज की कुचायकोट से चार बार से अमरेंद्र पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय विधायक हैं. वैसे तो अमरेंद्र पांडेय को बाहुबली कहा जाता है, लेकिन इलाके में इनका खासा क्रेज है. क्षेत्र के लोग इन्हें काम की वजह से बाहुबली कहे जाने की बात कहते हैं. इनका कहना है कि भले ही कोई आरोप लगें, लेकिन हमारे विधायक क्षेत्र में इतना काम करते हैं, जिससे हम लोग इन्हें बाहुबली कहते हैं, जो काम कह देते हैं. वो पूरा करके दिखाते हैं.

आज की हॉट खबर- एसपी केशव कुमार की साइबर स्ट्राइक – एक महीने में...

पांचवी बार उतरें है मैदान में अमरेंद्र पांडेय

पांचवीं बार चुनाव मैदान में उतरने जा रहे अमरेंद्र पांडेय को लेकर कुचायकोट के लोग खुश हैं. इनका कहना है कि विधायक की ओर से इलाके के लोगों का सम्मान किया जाता है. इसके लिए हर साल सम्मान समारोह का आयोजन होता है. जाड़े के समय में विधायक क्षेत्र के लोगों को बुलाते हैं और खुद सम्मान करते हैं. महिलाओं को शॉल, साड़ी, पुरुषों को कंबल और बच्चों को पढ़ाई का सामान देते हैं. विधायक ने इलाके में नली-गली का काम तो कराया ही है. रोड भी बनवा दी है. किसी तरह की समस्या नहीं रह गयी है.

यह रही उपलब्धि

उन्होंने कहा कि कुचायकोट इलाके में इंजीनियरिंग कॉलेज खुल रहा है और अब विधायक ने यूनिवर्सिटी खुलवाने का वादा किया है. इस बार जीतेंगे, तो यूनिवर्सिटी कुचायकोट इलाके में खुलेगी, ऐसा हम लोगों का विश्वास हैं, क्योंकि इलाके के बच्चे-बच्चियों को उच्च शिक्षा के लिए सैकड़ों किलोमीटर दूर जाना पड़ता है. छपरा की यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करें या फिर मुजफ्फरपुर जायें. इसके अलावा इलाके के छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के लिए मोतिहारी के केंद्रीय विश्वविद्यालय का रुख करना पड़ता है. अब इस कमी को दूर किया जाना चाहिये.

जनता में है क्रेज

अमरेंद्र उर्फ पप्पू पांडेय का विरोध इलाके में नहीं दिखता है. लोग कहते हैं कि पप्पू पांडेय हमारे विधायक नहीं, बल्कि बेटे और भाई की तरह व्यवहार करते हैं. लोग कुछ भी कहते रहें, लेकिन गरीब के लिए इन्होंने जितना किया है. वो कोई भी नहीं कर सकता. गोपालगंज में ही नहीं बल्कि पूरे बिहार में इस तरह का विधायक नहीं होगा. जब भी किसी गरीब को तकलीफ होती है, तो विधायक की ओर से मदद पहुंच जाती है.

मदद के लिए रहते आगे

अगर किसी के यहां बेटी की शादी है, तो आर्थिक मदद भी विधायक की ओर से की जाती है. किसी की मौत हो जाने पर भी विधायक सहयोग करते हैं. ये काम सालों भर चलता रहता है. विधायक को केवल सूचना मिलना चाहिये, वो मौके पर पहुंच जाते हैं.

यही है-जीतने की पूरी संभावना

कुचायकोट इलाके का एक हिस्सा बाढ़ प्रभावित होता था, लेकिन विधायक के प्रयास से सुरक्षा बांध बन गया है, जिससे अब बाढ़ की समस्या से निजात मिल गयी है. कुछ इलाका ऐसा है, जहां अब भी बाढ़ आती है, लेकिन जब भी परेशानी होती है, तो विधायक की ओर से लोगों की मदद की जाती है. पिछले सालों में जब भीषण बाढ़ आयी थी, तो विधायक ने खुद इलाके में कैंप करके लोगों की मदद की थी. इलाके के लोगों का कहना है कि इस चुनाव में भी वो पप्पू पांडेय को ही चुनना चाहते हैं, इसकी वजह उनकी ओर से किये जानेवाले काम हैं.

संबंधित खबरें
एक लाख रुपए का इनामिया मन्नू शाह कोर्ट में किया समर्पण
एक लाख रुपए का इनामिया मन्नू शाह कोर्ट में किया समर्पण

कुशीनगर । गोरखपुर जिले के पिपराइच थाना में गत दिवस पशु तस्करों द्वारा एक…

…..क्यों ? गोपालगंज जिले में आर्केस्ट्रा हुआ बैन, डांसरों को 24 घंटे में जिला छोड़ने का आदेश अश्लीलता और हर्ष फायरिंग के कारण बैन.
…..क्यों ? गोपालगंज जिले में आर्केस्ट्रा हुआ बैन, डांसरों को 24 घंटे में जिला छोड़ने का आदेश अश्लीलता और हर्ष फायरिंग के कारण बैन.

कुशीनगर। सावधान हो जाइए,सीमावर्ती जिला गोपालगंज में आर्केस्ट्रा प्रोग्राम पर बैन लग गया हैं।…

News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking