Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: May 30, 2020 | 12:58 PM
828
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
आस्था ए हेल्पिंग हैंड ने कुशीनगर मुख्यालय पर कैम्प लगाकार बांटी राहत सामग्री
अजित यादव/NewsAddaa
कुशीनगर: सँयुक्त जिला चिकित्सालय रविंद्रनगर में श्रमिक बन्धुओं एवं मरीजों के सेवार्थ कोल्ड ड्रिंक, बिस्किट और पानी का सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए आस्था ए हेल्पिंग हैंड ने वितरण किया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित संस्थाध्यक्ष दीपक जायसवाल के साथ कार्य्रकम में महेश शर्मा, गिरिजेश मद्धेशिया, सुमित श्रीवास्तव, सयान शर्मा, विशाल गुप्ता, अभय इत्यादि लोग उपस्थित रहे ।