Reported By: Farendra Pandey
Published on: Apr 11, 2021 | 8:28 PM
630
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कप्तानगंज/कुशीनगर।कस्बे के चकबंदी चौक पर सरस्वती कन्या इंटरमीडिएट कॉलेज के प्रांगण में महान समाज सुधारक व नारी शिक्षा के जनक ज्योतिवा राव फुले की जयंती धुमधाम से मनाई गई। इस दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सैनी माली समाज के प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानेश्वर सैनी ने कहा कि समाज के लोगों को अपने सारे राग द्वेष भूलकर एक होने की जरूरत है संगठन को आगे बढ़ाने के लिए आपसी एकता अति आवश्यक है।
कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या के पीआरओ रामेश्वर कुशवाहा ने कहा कि समाज के लोगों को शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है शिक्षा ही ऐसी चाबी है जिससे सारे दरवाजे खोले जा सकते हैं।
अपने हक की लड़ाई लड़ने को संगठन व समाज के लोगों को तैयार रहना चाहिए। सभी दलों के लोगों ने माली सैनी समाज को छलने का कार्य किया है।
अब हम अपनी लड़ाई जरूर लड़ेंगे। कार्यक्रम की शुरुआत ज्योतिबा फुले की चित्र पर पुष्प अर्पित करके किया गया ।
समारोह को जिला अध्यक्ष रामाश्रय सैनी ,डॉ डीएन सैनी, संतोष सैनी ,रामजी सैनी ,शक्ति प्रताप सैनी ,आशुतोष सैनी, डॉक्टर उदय राज सैनी, दिनेश चौधरी, गोविंद सैनी, जितेंद्र सैनी, शिव सैनी आदि लोगो ने सम्बोधित किया। कार्यक्रम का संचालन दीनानाथ सैनी ने किया।
इस दौरान रवि सैनी, अतुल सैनी ,पीयूष सैनी, विजय सैनी आदि लोग मौजूद रहे।
Topics: कप्तानगंज