Reported By: Farendra Pandey
Published on: Apr 15, 2021 | 6:42 PM
646
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कप्तानगंज/कुशीनगर ।जनपद में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक कपिल देव चौधरी ने कस्बे के प्रमुख चौराहों पर विना मास्क वाले लोगों की चेकिंग की गई। बिना मास्क मिलने पर पुलिस ने जुर्माना भी काटा। वही नगर के प्रमुख चौराहों चाँदनी चौक , आजाद चौक , शुक्र की बाजार, किसान चौक के दुकानदारों को हिदायत भी दी गई कि कोई भी बिना मास्क मिलेगा तो उसको जुर्माना देना होगा। चौकी इंचार्ज वीरेंद्र सिंह कांस्टेबल प्रमोद सरोज हेड कांस्टेबल अश्वनी यादव यादव मौजूद रहे।
Topics: कप्तानगंज कुशीनगर पुलिस