Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: May 30, 2020 | 6:20 AM
1291
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
करंट लगने से लाईन मैन झुलसा, ग्रामीणों ने विद्युत विभाग पर लगाया आरोप
अजित यादव/NewsAddaa
कुशीनगर/नौरंगिया: बीते गुरुवार को रामपुर बांगर का रहने वाला सुधीर नामक लाईन मैन नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के ग्राम पड़रि मेहदया मे विद्युत ठीक करने गया था उसी दौरान उक्त लाईन मैन को विद्युत करंट लगने से मौके पर ही बुरी तरह झुलसने से अधमरा हो गया ग्रामीणों का कहना है कि करंट लगने के दौरान विद्युत विभाग को विद्युत काटने के लिए ग्रामीणों द्वारा दर्जनों बार फोन किया गया परन्तु विद्युत विभाग के किसी भी कर्मचारी ने फोन नहीं उठाई जिसके कारण उक्त लाईन विद्युत संपर्क में आने से अधमरा हो गया नौरंगिया थाना प्रभारी उमेश कुमार मौके पर पहुंच कर घायल लाईन को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराए जहां से डाक्टरों ने उसे गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। ग्रामीणों ने विद्युत विभाग पर यह एक बड़ा लापरवाही का आरोप लगाया है। सवाल यह खड़ा होता है कि उक्त लाईन मैन के झुलसने का कारण विद्युत विभाग की लापरवाही मानी जाती है या घायल लाईन मैन की लापरवाही यह तो जांच के बाद ही पता चल पाएगा।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग ब्रेकिंग न्यूज़