Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Aug 1, 2020 | 10:30 AM
1249
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
मोहम्मद अजहर/न्यूज अड्डा
कुशीनगर/कसया : मुस्लिम समुदाय द्वारा थाना क्षेत्र में पूर्ण शांति व्यवस्था से मनाई गई ईद-उल-अज़हा (कुर्बानी) का त्योहार। मुस्लिम समुदाय ने घर में ही पढ़ी नमाज तथा लाक डाउन का पूरा पालन करने के साथ ही सोशल डिस्टेंस का भी ख्याल रखा। कुर्बानी का त्योहार मुस्लिम समुदाय के लिए एक विशेष त्योहार माना जाता है इस त्योहार में मुस्लिमों द्वारा ईद की भांति एक दूसरे से मिल कर मुबारकबाद देना तथा सेवई खाना भी एक परंपरागत तरीका माना जाता है इसके साथ ही इस त्यौहार को मुस्लिम ग्रंथों के हिसाब से जानवरों की कुर्बानियां भी दी जाती है जो कि इस त्यौहार का एक विशेष हिस्सा है। कुर्बानी के त्योहार के साथ ही हिन्दू धर्म के पवित्र माह सावन के मद्देनजर रखते हुए आए दिन प्रभारी कसया द्वारा अपने पुलिस बल के साथ पूरे कस्बे में पैदल गस्त के साथ ही मनबढ़ो पर भी विशेष ध्यान रखते हुए सतर्कता रखा गया था। जिसका फल स्वरुप कसया थाना क्षेत्र में पूर्ण शांति व्यवस्था से कुर्बानी का त्यौहार संपन्न हुआ। कसया प्रभारी ने कुर्बानी के मौके पर कस्बेवासियों को मुबारकबाद देने के साथ ही आने वाले 3 अगस्त को “भाई-बहन” का पवित्र त्यौहार रक्षा बंधन पर भी शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है।
बता दें कि नवागत थाना प्रभारी अपने काबलियत से पिछ्ले कुछ महीनों पहले कुबेर स्थान थाने का कमान सम्भाले हुए थे जहां आज भी प्रभारी वहां के आम जनता में काफी लोकप्रिय हैं इसी प्रकार खड्ढा तथा हनुमानगंज थाना क्षेत्र में भी अपने काबिलियत से काफी लोकप्रिय माने जाते हैं। कसया थाने का पदभार सम्भालते की प्रतिदिन फरियादीयों का निस्तारण करने में अभी तक काफी सक्षम साबित हुए हैं जिसके कारण नवागत थाना प्रभारी का बहुत कम समय में कसया वासियों में खूब प्रसंशा की चर्चायें हैं तथा आम जनता शांति व्यवस्था की एक बड़ी आश लगाए हुए हैं जो कि साबित होता दिखाई दे रहा है जो कि एक कबीले तारीफ है।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कसया कुशीनगर पुलिस