Reported By: Chandra Prakash Tripathi
Published on: Apr 28, 2021 | 12:14 PM
1068
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
सुकरौली/कुशीनगर।कोरोना महामारी ने अब ग्रामीण इलाकों में भी अपना प्रभाव दिखाना शुरू कर दिया है।जिससे स्वास्थ्य विभाग सहित आमजन भी बहुत चिंतित है।चूँकि सरकार द्वारा हर समय कोरोना से बचाव के लिए गाइडलाइन सहित बचाव के लिए हरसंभव प्रयास किये जा रहे हैं।लेकिन लोगो मे जागरूकता की कमी कहे या लापरवाही इससे कोरोना का संक्रमण लगातार फैलता जा रहा है।पिछले कुछ दिनों के आकड़ों पर नज़र डालें तो कोरोना से संक्रमित मरीज़ों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है।साथ ही इस बीमारी से मरने वालो की संख्या में भी इजाफा हुआ है।अभी कल सुकरौली ब्लॉक में लगभग 86 व्यक्तियो की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से विभाग और चिंतित नज़र आ रहा है।इस संक्रमण को देखकर न्यूज़ अड्डा लोगो को घर में रहने तथा सरकारएवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी गाइडलाइनो को हरसंभव पालन करने का आग्रह करता है।
Topics: सुकरौली