Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: May 5, 2021 | 9:24 PM
760
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर | कोविड नियंत्रण पर वर्चुअल मीटिंग आज 12:30 बजे आयोजित की गई, जिसमें प्रभारी जिलाधिकारी श्री संजय खत्री के साथ-साथ जिलाधिकारी श्री एस० राजलिंगम भी मौजूद रहे।
उक्त बैठक में जिलाधिकारी श्री लिंगम ने प्रभारी जिलाधिकारी श्री खत्री, मुख्य विकास अधिकारी, तथा तमाम अधिकारीगण की टीम जिन्होंने कोविड नियंत्रण एवं पंचायत चुनाव में सक्रिय भूमिका निभाई को व्यक्तिगत तौर पर हृदय से बधाई दी, तथा पंचायत चुनाव के सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए भी अधिकारियों को बधाई दी।
इस बैठक में प्रभारी जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री ने जिलाधिकारी श्री लिंगम को कोविड नियंत्रण हेतु टीम 9 के गठन की सूचना दी। श्री खत्री ने कोविड नियंत्रण से संबंधित कार्ययोजना तथा रिपोर्ट से जिलाधिकारी को अवगत कराया। टीम 9 के विभिन्न अधिकारियों के कार्य एवं दायित्व के बारे में विस्तार से बताया । ऑक्सीजन ऑडिट, मरीज के फीडबैक , डॉक्टर्स की ट्रेनिंग, डोर टू डोर कैंपेन, हेल्पलाइन नंबर , ऑक्सीजन की उपलब्धता, सेनेटायजेसन, जागरूकता कार्यक्रम, कोरोना नियंत्रण हेतु जोनल ऐवं सेक्टर मजिस्ट्रेट का गठन, ऐसे तमाम मुद्दों पर श्री खत्री द्वारा रिपोर्ट दिया गया।
वर्चुअल मीटिंग में जिलाधिकारी एस० राजलिंगम , प्रभारी जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री, के साथ साथ कोविड नियंत्रण हेतु गठित टीम 9 के अधिकारी तथा अन्य संबंधित अधिकारी गण जुड़े रहे।
Topics: पड़रौना