News Addaa WhatsApp Group link Banner

कोरोनाफ्रंटलाईन योद्धाओं को शिवसेना नेता कुंदन संखे द्वारा स्वास्थ्य सामग्री भेंट.।

Omprakash Dwivedi

Reported By: Omprakash Dwivedi
Published on: May 12, 2021 | 6:54 PM
806 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

कोरोनाफ्रंटलाईन योद्धाओं को शिवसेना नेता कुंदन संखे द्वारा स्वास्थ्य सामग्री भेंट.।
News Addaa WhatsApp Group Link

पालघर.। वैश्विक महामारी कोरोना काल में जनमानस की सेवा के लिए बेधड़क कर्तव्य पथ पर अग्रसर फ्रटलाईन योद्धाओं के श्रेणी में आशा सेविका और सफाई कर्मचारियों की सुव्यवस्थित स्वास्थ्य को लेकर पालघर शिवसेना नेता कुंदन संखे की ओर से बुधवार को जरूरी स्वास्थ्य सामग्रियों को भेंट किया गया।


कोरोना काल में लगातार आम जनमानस की स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी और जरूरी सूविधाओं को मुहैया कराने के लिए तत्पर खैरापाड़ा ग्रामपंचायत की आशा सेविका और सफाई कर्मचारियों को फेसशिल्ड मास्क, सेनेट्राईजर, हैडगलोव्स,और एन-95 मास्क का दर्जनों लोगों में भेंट किया गया। उपहार स्वरूप शिवसेना नेता की ओर से भेंट पाकर सभी कर्मी काफी उत्साहित नजर आये।

इस मौके पर ग्रामपंचायत खैरापाड़ा की सरपंच भावना धोड़ी, उपसरपंच हितेश संखे,पूर्व उप सरपंच विवेक वड़े,ग्रामविकास अधिकारी लोकरे,तन्मय संखे मौजूद रहे।

Topics: पालघर न्यूज़

News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020