संजय पाण्डेय/न्यूज़ अड्डा
खड्डा/कुशीनगर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तुर्कहां पर कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम का शुभारंभ शुक्रवार को किया गया जिसमें 200 लोगों के सापेक्ष शाम तक मात्र 122 लोगों का ही टीकाकरण कार्य सम्पन्न हुआ। जिला प्रशिक्षण अधिकारी डा. संजय गुप्ता ने बताया कि पहले चरण में शुक्रवार को 200 स्वास्थ्यकर्मी जैसे डाक्टर, आशा, एएनएम, का टीकाकरण होना है। सुरक्षा के दृष्टिगत दो टेबल बनाए गए हैं एक टेबल पर 6 कर्मचारी यानी 2 पुलिस व चार महिला कर्मचारी नियुक्त हैं। टीकाकरण सर्वप्रथम प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. प्रभु कुमार ने लगवाया। इस मौके पर डा.अरविंद कुमार, डा. पीएन गुप्ता, डा. ए पी राय , अवधेश कुमार, आलोक यादव , एएनएम प्रेमा मिश्रा, बंदना सिंह, ममता गिरी भावना, संध्या चौरसिया रीना आदि स्वास्थयकर्मी मौजूद रहे।
Home उत्तर प्रदेश कुशीनगर खड्डा: तुर्कहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर 122 लोगों का हुआ कोविड-19 टीकाकरण