Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Jan 2, 2021 | 8:32 PM
606
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
➡️ गोपालगंज-सम्पति बटवारा के विवाद में बड़े भाई ने तलवार से किया हमला। दो छोटे भाइयो किया जख्मी। सदर अस्पताल में चल रहा है इलाज। नगर थाना के जंगलिया मोहल्ले की घटना।
➡️ गोपालगंज-आपसी विवाद में युवक को चाकू मारा. सदर अस्पताल में कराया गया भर्ती. नगर थाने के लखपतिया मोड़ की घटना।
➡️ गोपालगंज-आपसी विवाद में दो पक्षों में झड़प. महिला सहित पांच लोग हुए घायल. सदर अस्पताल में कराया गया भर्ती. नगर थाने के कल्याणपुर गांव की घटना।
➡️ गोपालगंज – युवक को चाकू से गोदकर किया जख्मी। सदर अस्पताल में चल रहा जख्मी युवक का इलाज। पूर्व से चल रहे विवाद को लेकर युवक पर किया गया चाकू से हमला। नगर थाना क्षेत्र के राजवाही कॉलोनी के समीप की घटना।
➡️ गोपालगंज – संपत्ति बंटवारे के विवाद में बड़े भाई ने दो छोटे भाइयों पर किया तलवार व चाकू से हमला। जख्मी दोनों भाइयों का सदर अस्पताल में कराया गया भर्ती। नगर थाना क्षेत्र के जंगलिया मोहल्ले में बड़े भाई ने दिया घटना को अंजाम।
➡️ गोपालगंज-डीएम अरशद अजीज, एसपी मनोज कुमार तिवारी और डीडीसी सज्जन आर को दी गयी विदाई. सर्किट हाउस में आयोजित हुआ विदाई समारोह. जिले भर के अधिकारी हुए थे शामिल।
➡️ गोपालगंज – अपराध की योजना बनाते 9 कुख्यात अपराधी गिरफ्तार। अर्टिगा कार, 3 बाइक भी जब्त। देशी कट्टा, कारतूस, मोबाइल, चाकू सहित अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद। एसडीपीओ नरेश पासवान ने दी जानकारी।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग