News Addaa WhatsApp Group link Banner

गोरखपुर: दरगाह मुबारक खां शहीद कमेटी ने किया एडीजी को सम्मानित

न्यूज अड्डा डेस्क

Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Apr 2, 2021 | 4:57 PM
623 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

गोरखपुर: दरगाह मुबारक खां शहीद कमेटी ने किया एडीजी को सम्मानित
News Addaa WhatsApp Group Link
  • पुलिस और पब्लिक के बीच की दूरियां कम करने में एडीजी जोन ने निभाई अहम भूमिका: इकरार अहमद

गोरखपुर | जब कोई अधिकारी सड़क पर उतर कर जनता के दुख दर्द को समझता है तो जनता भी उस अधिकारी को अपनी दुआओं ने नवाजती है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शहर गोरखपुर के एडीजी जोन अखिल कुमार अपनी कार्यशैली से हमेसा लोगो की चर्चा में बने रहते है यही वजह है की हर तबके के लोग उनकी तरफ उम्मीद भारी नज़रो से देखते है* होली दहन शब ए बारात होली पर्व को सकुशल सम्पन्न करवाने में एडीजी जोन ने अहम भूमिका निभाई यही वजह रही की गोरखपुर की सबसे प्राचीन दरगाह और हिन्दू मुस्लिम एकता का प्रतीक मुबारक खां शहीद रहमतुल्लाह अलैह दरगाह कमेटी के अध्यक्ष इकरार अहमद के नेतृत्व में दर्जनों लोग एडीजी जोन अखिल कुमार के कार्यालय पर पहुचे और दरगाह की तरफ से एडीजी जोन को बुके और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मनित किया मीडिया से बात करते हुए दरगाह के अध्यक्ष इकरार अहमद ने बताया की ये बहुत कम देखने को मिलता है की कोई बड़ा अधिकारी सीधे जनता से जुड़ा हो गोरखपुर जनता की ख़ुशनसीबी है की अखिल कुमार जी हम सब के बीच मौजूद है आज एक साधरण व्यक्ति भी बहुत आसानी से अपनी फरियाद लेकर एडीजी जोन से मिल सकता है और अपनी तकलीफ बता सकता है साथ ही जब से एडीजी जोन की गोरखपुर में पोस्टिंग हुए है तभी से एडीजी जोन सीधे जनता से जुड़े है इसका सबसे बड़ा उद्धरण उस वक्त देखने को मिला जब दरगाह मुबारक खां शहीद पर शब ए बारात की रात एडीजी जोन अखिल कुमार दरगाह पहुचे दरगाह के अध्यक्ष से मुलाकत किया साथ ही कमेटी के सभी लोगो से खैरियत जानी जब एडीजी जोन दरगाह पहुचे थे उस वक्त दरगाह पर हज़ारो की भीड़ थी जिसमे बाबा के चाहने वाले सभी धर्मो के लोग शामिल थे इस तरह से एडीजी जोन का दरगाह पर पहुचना और सबकी खैरियत जानना ये देख कर सभी लोग बहुत खुश हुए आज कमेटी की तरफ से एडीजी जोन अखिल कुमार को सम्मानित किया गया है दरगाह कमेटी हमेसा हमेसा गंगा जमुनी तहजीब को कायम करने वालो लोगो को सम्मनित करती रहेगी।

News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020