Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Aug 4, 2020 | 5:37 PM
1115
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी लि. यानि महावितरण या महाडिस्काँम (MSEDCL) द्वारा संचालित विद्युत वितरण व्यवस्था औद्योगिक शहर बोईसर ग्रामीण ईलाके में स्थानीय उप अभियंता को स्थाई रुप से नही रहने के फलस्वरूप रात के समय विद्युत संबंधित गड़बडिय़ों का कर्मचारियों द्वारा ठीक ढंग से सुधार नही होने के कारण उपभोक्ताओं को बराबर परेशानियों का सामना कर पड़ रहा है।
जागरूक विद्युत उपभोक्ताओं का संबंधित विभाग के पदेन उच्चाधिकारियों से दरख्वास्त है कि उप अभियंता विद्युत को बोईसर में स्थाई रुप से ठहरने का प्रबंध सुनिश्चित कराया जाय। आजकल बरसात के दिनों में घरों में रात के समय कीड़े, मकोड़े के साथ कोई अप्रीय दुर्घटना न हो इसके लिए जनहित में ऐसा सहयोग अपेक्षित है।
औद्योगिक शहर बोईसर ग्रामीण
दक्ष नागरिक गण.
Topics: अड्डा ब्रेकिंग पालघर न्यूज़ बोईसर न्यूज़