advertisement
  • अज्ञात चोरों द्वारा ज्वैलरी दुकान से किया गया चोरी थानाध्यक्ष को प्राथना पत्र सौप कार्यवाही की मांग

विश्वजीत राय/न्यूज़ अड्डा

पिपरा बाजार/कुशीनगर | नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के सूरज नगर बाजार में बीते बृहस्पतिवार की रात अज्ञात चोरों द्वारा एक ज्वैलरी की दुकान में नकब काट कर चोरी की घटना को अंजाम देने का मामला प्रकाश में आया है।पीड़ित दुकानदार ने थानाध्यक्ष को प्रार्थना पत्र सौप कार्यवाई की मांग की है।
उक्त बाजार में छोटेलाल वर्मा की सोने चादी की दुकान स्थित है।नित्य की भांति बृहस्पतिवार को वह अपनी दुकान बंद कर घर आ गए तथा अगले दिन समयानुसार दुकान खोले तो अंदर का नजारा देख दंग रह गए क्योकि अज्ञात चोर पीछे के दीवाल में नकब काट नगदी सहित बचने व बंधक रखे सोने चादी के आभूषणों पर हाथ साफ कर दिए थे।उक्त बाजार में आय दिन हो रही चोरी की घटनाओं से दुकानदारों में दहशत का माहौल बना हुआ है।