Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Jul 26, 2020 | 10:08 AM
1131
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
विश्वजीत राय/ न्यूज़ अड्डा
पिपरा बाजार/कुशीनगर | नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के बरवा जड़हा गांव के सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर शनिवार को राशन लेने के दौरान पहले राशन लेने को लेकर एक ही समुदाय के दो लोगो के बीच हुए बिबाद में एक पक्ष के दो महिला सहित पांच लोग घायल हो गए।पीड़ित ने थानाध्यक्ष को प्रार्थना पत्र सौप न्याय की गुहार लगाई है।
उक्त थाना क्षेत्र के बरवा,जड़हा गांव के सरकारी सस्ते गल्ले की दुकन पर बीते शनिवार को राशन बितरण हो रहा था।भीड़ अधिक होने के कारण तथा सोशल डिस्टेन्स बनाये रखने के लिए कोटेदार द्वारा क्रमानुसार राशन बितरण की ब्यवस्था बनाई गई थी कि इसी बीच राशन लेने पहुचे एक ही समुदाय के दो लोगो के बीच पहले राशन लेने को लेकर कहा सुनी होने लगी जिसको कोटेदार व अन्य लोगो द्वारा शांत कराया गया।परन्तु घर पहुचने के बाद एक पक्ष के कुछ मनबढ़ युवक दूसरे पक्ष पर अचानक हमला कर मार पीट शुरू कर दिया जिसमे वासिर उम्र 47 वर्ष,जहूर उम्र 65 वर्ष,शायद खातून उम्र 15 वर्ष तथा सजमा खातून उम्र 17 वर्ष आदि घायल हो गई जिन्हें परिजनों द्वारा इलाज हेतु जिला अस्पताल भेजवाया गया।इलाज के पश्चात रविवार को परिवार के मुखिया जहूर ने थानाध्यक्ष को प्रार्थना पत्र सौप उक्त आरोपियों पर कार्यवाई की मांग की है।इस सम्बंध में जब एसओ का पक्ष जानने के लिए सिओजी नम्बर मिलाया गया तो बार बार आउट ऑफ नेटवर्क बता रहा था।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग नेबुआ नोरंगिया