पालघर। जनपद के पूर्व जिला कृषि व पशुसंर्वधन सभापति तथा भाजपा के वरिष्ठ नेता अशोक भाऊ के जन्मवर्षगांठ पर बुधवार को जगह जगह कार्यकर्ताओं उनके चहेतों की ओर से अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
वैश्विक महामारी का रुप ले चुका कोरोना वायरस कोविड -19 जैसे जानलेवा बनी बिमारी के प्रार्दुभाव को रोकने के लिए स्वयं के जीवन के परवाह किये बगैर फ्रंटलाइन पर कोरोनायोद्धाओं के रुप में सेवा में जुटी बोईसर शहर के आसपास ग्रामीण ईलाकों के आंगनवाड़ी की सेविकाओं व आशाताईयों को सुरक्षा के मद्देनजर पूर्व जिला कृषि व पशुसंर्वधन सभापति अशोक भाऊ वड़े के जन्मदिन विशेष पर पंचायत समिति सदस्य वंजारपाडा सौ.सालोनी वड़े व युवा भाजपा नेता रुपेश(बाली) संखे की ओर से बुधवार को दोपहर सेनेट्राईजर, हैडग्लोबस, एन-95 फेसमास्क का वितरण किया गया।
धनानीनगर(कृष्णानगर) में श्री राधाकृष्ण सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट तथा अशोक वड़े फैंस क्लब के राजेश कुमार(मंटू) यादव द्वारा रोगप्रतिरोधक क्षमता(इम्यूनिटी) बढा़ने वाली होम्योपैथी दवा आर्सेनिक एल्बम 30,सेनेट्राईजर को दो दर्जन से अधिक लोगों में विरतण करते हुए सुरक्षात्मक निर्देश दिये गये।