पालघर.।जिले के प्रसिद्ध आलीम-ए-दीन प्रस्तावित मेमन हास्पिटल पालघर के प्रमुख, धनानी ग्रुप्स आँफ कंपनी के चेयरमैन लायंस ईकबाल भाई धनानी का लंबी बिमारी के बाद कल रात उनके बंगले पर हृदयाघात से इंतकाल हो गया।68 वर्ष का बड़ा सख्श रमजान के पाक महिने में आखिरकार साधन संपन्न होते हुए भी बिमारी से हार गया.।
ईकबाल भाई धनानी के इंतकाल की खबर से समूचा पालघर के उनके जानने वाले लोग गमगीन है।उन्हें पालघर पूर्व रेलवे के समीप बने कब्रिस्तान में रात दस बजे जनाजे के आखिरी नमाज के बाद सुपुर्दे -खाक किया जायेगा.। वे अपने पीछे एक भरा पूरा परिवार में पत्नी समेत दो बेटे आसिफ ईकबाल धनानी व जुबेर भाई धनानी के साथ नाती-पोतो को जहान में छोड़ गये है। जनाब ईकबाल भाई धनानी का पार्थिव शरीर चाहने वालों के खैर मकदम के लिए आवास पर फिलहाल रखा गया है। जहां से देर शाम अफ्तारी के पश्चात शान-ए- शौकत से जनाजा कब्रिस्तान के लिए निकाली जायेगी.।जहां दफनाने के बाद नमाजे जनाजा पढने के वक्त बडी़ मजलिस इकट्ठा होगी.।