News Addaa WhatsApp Group link Banner

बिहार स्पेशल श्रमिक ट्रेन पालघर से पटना के लिए पहली बार रवाना।

Omprakash Dwivedi

Reported By:
Published on: May 15, 2020 | 2:30 PM
2244 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

बिहार स्पेशल श्रमिक ट्रेन पालघर से पटना के लिए पहली बार रवाना।
News Addaa WhatsApp Group Link
पालघर। कोविड-19 के कारण लाँकडाऊन के बीच फंसे मजबूर मजदूरों को उनके गाँव भेजने का कवायद महाराष्ट्र और उनके राज्य सरकार के बीच बनी समझौते के माध्यम से शुरू हो गया है। शुक्रवार को पहली बाल पालघर स्टेशन से बिहार के 16 सौ प्रवाशी मजदूरों को लेकर निःशुल्क पहली बार राजेंद्र नगर (पटना) के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेन दोपहर रवाना हुई।
      मीडियाकर्मियों से मुखातिब एनजीओ नव अभ्युदया फाऊंडेशन के राष्ट्रीय सचिव संजय ठाकुर बताते है कि श्रमिकों को सकुशल घर वापसी को लेकर शासन द्वय से लागातार संर्पक के फलस्वरूप श्रमिकों का रजिस्ट्रेशन से लेकर संवाद स्थापित करते हुए औद्योगिक शहर बोईसर प.स्थित टीवीएम स्कुल ग्राउंड से लाँकडाऊन के नियमानुसार शासन व बोईसर पुलिस के सहयोग से बसों के जरिए पालघर ले जाया गया जहां प्रवाशियों की प्रांरभिक स्वास्थ्य जांच के उपरांत ट्रेन में स्थान प्रदान की गयी।
      पालघर रेलवे स्टेशन पर प्रवाशियों को दशमेश गुरुद्वारा व सिंधी समाज पालघर की ओर से भोजन के पैकेट, बिस्किट और पानी उपलब्ध कराया गया।
     रेलवे स्टेशन पर बिहार श्रमिक स्पेशल ट्रेन को रवाना करते समय हरी झंडी दिखाते हुए मंगलमयी यात्रा की कामना करते समय पालघर तहसीलदार, तलाठी मैडम, स्टेशन अधिक्षक,आरपीएफ के वरिष्ठ निरीक्षक बसंत राय समेत नव अभ्युदया फाउंडेशन एनजीओ के राष्ट्रीय सचिव संजय ठाकुर समेत कमलेश यादव,मृत्युंजय पाण्डेय,राजेश झा प्रवाशियों को अभिवादन करते नजर आये।वहीं प्रवाशियों ने हाथ हिलाकर एनजीओ नव अभ्युदया का रुंधे गले से आँसू छलकाते आभार जताया ।

आज की हॉट खबर- लावारिश अवस्था में मिला प्लेटिना बाइक

आपका वोट

View Result

यह सर्वे सम्पन हो चूका है!

सर्दियों में सबसे मुश्किल काम क्या है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020