पालघर। उपविभागीय अधिकारी परगना मजिस्ट्रेट पालघर धनाजी तोरसकर द्वारा उपविभागीय पुलिस अधिकारी पुलिस उपाधीक्षक बोईसर विभाग को लिखें प्रतिलिपि में बताया है कि उन्हें ऐसी जानकारी मिल रही है कि कंटेन्मेंट जोन बोईसर क्षेत्र में कोरोना विषाणु को लेकर जारी अध्यादेश का सही मायने में पालन नही हो रहा है।
मा.जिलाधिकारी पालघर के आदेश दिनांक 11.06.20 के मुताबिक कोरोना विषाणु को लेकर पालघर तहसील के मौजे बोईसर व खैरापाड़ा को कंटेन्मेंट जोन में 38 कोरोना संक्रमितों के साथ दो मरीजों के मृत्यु के पश्चात संक्रमण पर रोक लगाने के लिए घोषित करते हुए सभी को नियमों को पालन करने का आदेश जारी की गयी थीं।
परगना मजिस्ट्रेट को संज्ञान में आया है कि वसर्ते शासानादेश का सही अनुपालन नही होने से संक्रमण को अधिक फैलने की आशंका प्रबल होती जा रही है। ऐसे में प्रशासनिक लहेजे से शासनादेश को कड़ाई से पालन कराने में सहयोग करते हुए कानून के प्रति लापरवाही बरतने वाले तत्वों पर कठोर कार्यवाही कराई जाय।