पालघर।नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण से रोकथाम के मद्देनजर सामाजिक दायित्वों का बखूबी निर्वहन करते हुए पुर्व सेनानी, मासिक समाचार पत्र “हिन्द जन समाचार” के संपादक व बोईसर-पालघर पत्रकार संघ रजि. के वरिष्ठ उपाध्यक्ष बी.एन.शुक्ला का इस बार शुक्रवार को जन्मवर्षगांठ बोईसर-पालघर पत्रकार संघ रजि. ने बड़े सादगी से बोईसर पुलिस स्टेशन में सेनेट्राइजर मशीन भेंटकर मनाई।
पत्रकारों की ओर से पुलिस स्टेशन में कोविड-19 से लड़ रहे योद्धाओं समेत पुलिस स्टेशन में पहुंचने वाले फरियादियों के लिए भेंट दी गयी सेनेट्राइजर मशीन हेतु वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक प्रदीप ब.कसबे ने सभी का आभार जताया।
इस अवसर पर बोईसर पुलिस स्टेशन के सहायक पुलिस निरीक्षक प्रदीप पाटील,उपनिरीक्षक अरुण भिषे ,पुलिस का.दादा शिंदे, बोईसर पालघर पत्रकार संघ रजि. के अध्यक्ष रामप्रकाश निराला, ‘तारापुर उद्योग’ के संपादक शाम आटे,पालघर दर्पण के संपादक हेमेंद्र पाटील,वरिष्ट पत्रकार जयप्रकाश पाटील,मोहन माह्त्रे,विजय बोपरडीकर,ओमप्रकाश द्विवेदी, अजीत सिंह समेत अनेक पत्रकार, समाजसेवी मौजूद रहे।
बोईसर पुलिस स्टेशन के सभी अधिकारियों एवं उपस्थित पत्रकारों ने बी.एन.शुक्ला के 52 वीं जन्मवर्षगांठ की हार्दिक बधाई देते हुए अनेकानेक शुभकामनाएं भी दी।