Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Aug 5, 2020 | 1:32 PM
986
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
राजेश कुमार चौहान/न्यूज़ अड्डा
रामकोला,कुशीनगर । स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर बुद्धवार को लोगों की कोरोना टेस्ट किया गया जिसमें रामकोला थाने पर तैनात एक एसआई समेत तीन लोग कोरोना पाॅजीटिव निकले। सभीं को होम क्वारंटीन किया गया।
बुद्धवार सीएचसी प्रभारी डॉ एस के विश्वकर्मा एवं बीपीएम आलोक मिश्रा के देख रेख में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में 31लोगो का एंटीजन टेस्ट किया गया जिसमे से 3 लोगो का रिपोर्ट कोरोना पोजेटिव आया है।रिपोर्ट में रामकोला थाने के एक सब इंस्पेक्टर ,ग्राम पपउर निवासी युवक एवं रामकोला नगर की 22 वर्षीय युवती का रिपोर्ट कोरोना पाजीटिव मिले । रामकोला थाने के एस आई का रिपोर्ट कोरोना पाॅजेटिव आने के बाद रामकोला थाना सील कर दिया गया है। सभी लोगो को होम कोरोंन्टिन में रहने की सलाह स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा दिया गया है।
Topics: रामकोला