Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: May 9, 2021 | 7:17 PM
788
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
रामकोला/ कुशीनगर | लाक डाउन के दौरान भोजन वितरण के तीसरे दिन रविवार को रामकोला क्षेत्र के धर्मसमधा,मेहदीगंज,धुआंटीकर सहित अन्य गाँवों में गरीब परिवारों को चिन्हित कर लगभग चार दर्जन लंच पैकेट वितरण किया गया।इस सराहनीय कार्य को गति देने व खर्च का बोझ चीनी मिल के प्रोडक्शन मैनेजर विजय प्रताप सिंह उठा रहे है।प्रोडक्शन मैनेजर श्री सिंह ने बताया कि अपने कमाई का कुछ हिस्सा गरीबों में बाँटने का संकल्प लिया हूँ,जो लाक डाउन के दौरान प्रतिदिन जारी रखने का प्रयास करूंगा।श्री सिंह ने इस कोरोना संकट के समय अन्य लोगों को भी आगे आने के लिए आह्वान किया। जितेन्द्र एवं अनुभव कुमार लंच पैकेट के वितरण में लगे हुए हैं।
Topics: रामकोला