Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Apr 18, 2021 | 6:41 PM
490
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
रामकोला/कुशीनगर | तेजी से पांव पसार रहे कोविड-19 को नियंत्रित करने के लिए घोषित लाक डाउन के तहत रविवार को मेडिकल संबंधित सेवाएं को छोड़ बाकी दुकानों पर ताला लटका रहा। रामकोला पूरी तरह से बंद रहा।लोगों ने लाक डाउन का पूरा पालन किया।चहल-पहल रहने वाले स्थानीय नगर में पूर्ण रूप से सन्नाटा पसरा रहा। किसान अपने कृषि कार्य में दिनभर व्यस्त रहें तथा व्यवसायी अपने घरों में ही आराम फरमाते रहे।
पंचायत चुनाव की वजह से खंड विकास कार्यालय पर नामांकन करने वाले प्रत्याशी और उनके प्रस्तावक ही दिख रहे थे।एकाध लोग ही सड़कों पर नजर आये वह भी जिनको बहुत आवश्यक काम आन पड़ा था।लोगों को पुलिसिया खौफ भी था कहीं लाक डाउन का उल्लंघन उनके लिए भारी न पड़ जाय।इस दौरान पुलिस भी सक्रिय रही।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग रामकोला