Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Aug 19, 2020 | 2:38 PM
1447
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
राजेश कुमार चौहान/न्यूज़ अड्डा
रामकोला/कुशीनगर | मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय नगर पंचायत के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामकोला गेट के बगल में सोमवार की रात 11 बजे के करीब सुनील मेडिकल स्टोर्स के पास दीवाल तोड़ने की आवाज सुनकर मुहल्ले वासियो ने दो अज्ञात युवको को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया था।
मिली जानकारी के अनुसार उनकी पहचान राज पुत्र विकाउ निवासी बैरिया नंदा छपरा थाना रामकोला कुशीनगर एवं शरफुद्दीन पुत्र शेर मुहम्मद निवासी बैरिया थाना रामकोला कुशी नगर के रूप में हुई जिनको 36 घंटे बाद थाने के एक चर्चित सिपाही एव चौकीदार की मिलीभगत से लाभ लेकर छोड़ दिया गया। जबकि राज के भाई ने बताया कि हमसे छोड़ने के नाम पर 10 हजार लिया गया और थाने से ही छोड़ दिया गया । और मेरी गाड़ी को पुलिश ने सीज कर दिया।इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष रामकोला ने बताया कि थाने से बाहर है।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस रामकोला