News Addaa WhatsApp Group link Banner

रामकोला: मिश्रितवार गणना की वजह से मतगणना टेबल पर  जुटी भारी भीड़ 

न्यूज अड्डा डेस्क

Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: May 2, 2021 | 6:17 PM
926 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

रामकोला: मिश्रितवार गणना की वजह से मतगणना टेबल पर  जुटी भारी भीड़ 
News Addaa WhatsApp Group Link
  • एक ही समय क्षेत्र के सभी प्रत्याशियों व अभिकर्ताओ का हुआ प्रवेश,भारी भीड़ का बना कारण 

रामबिहारी राव/न्यूज अड्डा

रामकोला/कुशीनगर | त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम दिन मतगणना काफी धीमी रही। शाम 5 बजे तक प्रधान पद के घोषित परिणाम में रामकोला ब्लाक क्षेत्र के अहिरौली से प्रेमप्रकाश,चौरही उर्फ अंजही से सुगन्धा तथा धनौजी से कुसुम देवी निर्वाचित घोषित किये गये। तथा क्षेत्र पंचायत सदस्य के निर्विरोध हुए अडरौना से आशुतोष गोविन्द राव सहित तीन प्रत्याशी को विजयी होने का प्रमाण-पत्र वितरण किया गया।

मतगणना के दौरान मिली समाचार के अनुसार रामकोला ब्लाक क्षेत्र के पंचायत चुनाव के दौरान मतगणना स्थल पर जुटी भारी भीड़ रोंगटे खड़े करने वाले थे। मतगणना टेबल के सामने लोग एक दूसरे पर चढ़े हुए थे। मतगणना परिसर प्रत्याशियों और एजेंटों से खचाखच भरा हुआ था। अधिकतर ग्राम सभाओं के प्रत्याशियों एवं एजेंटों का एक साथ मतदान केंद्र में प्रवेश कराना भीड़ का कारण बताया जा रहा है। मतगणना टेबलो पर मिश्रित बूथवार गणना से भी भीड़ जुटने बात सामने आ रही है।

कोरोना के घातक प्रकोप के दृष्टिगत मतगणना केंद्रों के लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा  दिशा निर्देश जारी किया गया था । जिसके तहत प्रत्याशियों और अभिकर्ताओं द्वारा मतगणना प्रारंभ होने से 48 घंटे पूर्व का कोरोना वायरस की निगेटिव टेस्ट प्रमाण पत्र के साथ ही प्रवेश दिया जाना था । मतगणना स्थल पर पल्स ऑक्सीमीटर तथा थर्मामीटर से टेस्ट के उपरांत ही स्वस्थ पाए जाने पर मतगणना केंद्रों में प्रवेश की अनुमति थी। प्रत्येक मतगणना हेल्थ केंद्र डेस्क तथा वहां आवश्यक दवाइयां व डॉक्टर उपलब्ध करने की बात कही गई थी जिम्मेदारों ने निर्वाचन आयोग की कोविड-19 की गाइडलाइन की खूब धज्जिया उड़ाई ।  मतगणना शेड्यूल में भारी कमी को देखने को मिला। 2015 की मतगणना में जिस ग्राम सभा का काउंटिंग होने वाला था उसी ग्राम सभा के प्रत्याशियों तथा एजेंटों को प्रवेश कराया जाता था । जिससे भीड़ नियंत्रित रहती थी।  2021 के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना में नौ न्याय पंचायतो की मतगणना 14 टेबलो पर शुरू हुई। एक ही साथ अधिकतर ग्राम पंचायतो, क्षेत्र पंचायतो, ग्राम पंचायत सदस्यों तथा जिला पंचायत सदस्य पदों के प्रत्याशियों और उनके अभिकर्ताओं को प्रवेश मिल गया।चौदह टेबलो पर न्याय पंचायत के अनुसार मतगणना चल रही थी। लेकिन कई टेबलो पर बूथो का क्रमवार मिश्रित कर दिया गया था। टेबल नंबर 1 पर बूथ संख्या 105 से 130 व 310, 311 , टेबल संख्या 4 पर बूथ संख्या 199 से 219  व 314, 315,  टेबल संख्या 5 पर बूथ संख्या 220 से 242 व 316,  317, टेबल संख्या 7 पर  बूथ संख्या 55 से 76 व 312, 313 टेबल संख्या 10 पर बूथ संख्या 243 से 260 , 320 से 325 टेबल संख्या 12 पर बूथ संख्या 19 से 32 व 307, 308, 309 और टेबल संख्या 14 पर 261 से 279 व 318, 319  की मतगणना मिश्रित बूथवार हो रही थी । जिसके चलते वहां के सभी प्रत्याशी वह एजेंट एक साथ आ गए। यह भी भीड़ का एक कारण बना तथा मतगणना की रफ्तार काफी धीमी चली। परिसर में भारी भीड़ इकट्ठा हो गई पुलिस शासन प्रशासन के लिए भी सिरदर्द बन गया। इस संबंध में खंड विकास अधिकारी रामकोला ने बताया कि शेड्यूल के अनुसार मतगणना हो रही है जिस ग्राम सभा का मतगणना में देरी है उसके प्रत्याशियो और एजेंटो को बाहर किया जायेगा।

Topics: रामकोला

News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020