●कार्मस में पीएचडी के लिए मनिपाल युर्निवर्सिटी जयपुर में लिया प्रवेश।
बधाई●माया बी.पारिक .!
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
पालघर। विश्व कन्या दिवस पर आज उन माता-पिताओं का अभिनंदन जिनकी परवरिश और संर्घषों ने नया मुकाम हासिल करते हुए घरों की रोशनी होती है बिटियाँ पर संस्कृति और संस्कार ने अभिमान कर दिखाया है।सच में हमारी छोरियां छोरो से कम नही है।
ऐसे सुयश एवं गौरवशाली प्रतिक्षण की प्रतिक्षा का मर्यादाओं को अभिभूत किया है औद्योगिक शहर बोईसर की नामचीन उद्योजक एवं गणमान्य तथा विप्र फाउंडेशन बोईसर के संरक्षक मंडली प्रमुख बी.एच.पारिक की होनहार बिटिया माया बी.पारिख ने । जिन्होंने सफलता के उचाईयों पर झलांग लगाते हुए मनीपाल युनिवर्सिटी जयपुर में कार्मस विषय को शोध के लिए चुनते हुए पीएचडी में प्रवेश लिया है।
बतादें कि माया ने बी.काम एवं एम.काम. मुंबई युनिवर्सिटी से उतीर्ण होने के पश्चात डब्ल्यूएलसी यूके से फाईनेंस में एमबीए पूर्ण करने के उपरांत सहायक प्रोफेसर युनिवर्सिटी के लिए नेट की परिक्षा भी क्लियर कर लिया है। तत्पश्चात उनका अगला पड़ाव कार्मस पर शोध के रुप में पीएचडी को लेकर है। जिसके लिए मनिपाल युर्निवर्सिटी में प्रवेश लिया हुआ है।
रविवार विश्व कन्या दिवस पर भावविह्वल हो माया के माता पिता बिटिया पर फर्क के साथ अहलादित हो रहे है कि बिटिया ने परिवार ,समाज के साथ अन्य माता-पिताओं के हौसलों को उचाईयों तक ले जाने का मार्ग प्रशस्त किया है। औद्योगिक शहर बोईसर में स्थापित माया गारमेंट्स एक बेहतरीन और किफायती दर से कपड़ों तथा होजरी की प्राख्यात शाँप में जाना जाता है।