Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: May 28, 2020 | 1:40 PM
1161
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
सी0डी0ओ0 ने की निगरानी समितियों की बैठक
प्रतिनिधि रामकोला (कुशीनगर) रबिन्द्र कुमार रबि
वैश्विक महामारी का रूप धारण कर चुका कोरोना वायरस के चलते भारी संख्या में प्रवासी मजदूरों के घर वापसी के चलते गाँवो में महामारी फैलने की आसंका व् गांव वापस हो रहे मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए सीडीओ ने की निगरानी समितियों की बैठक ।
वृहस्पतिवार को सीडीओ आनन्द कुमार ने रामकोला विकास खंड कार्याल के शभागर में ग्रामपंचयतो के निगरानी समितियों की बैठक कर, कहा कि कोरोना महामारी से घर वापस हो रहे प्रवासी मजदूरों को हर हाल में कोरोंन्टिन के लिए प्रेरित करे जिससे कोरोना वायरस का प्रसार न हो पाए साथ ही उनके रोजगार के लिए ग्राम पंचायते तत्काल जॉब कार्ड जारी कर रोजगार उपलब्ध करवाए इसके साथ ही जो प्रवासी मजदूर परिवार के पास रासन कार्ड से वंचित हो उसको तत्काल राशन कार्ड उपलब्ध करवाया जाए,इस कार्य में किसी की लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी।
खण्ड विकास अधिकारी आनन्द प्रकाश ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के चलते गांव आए प्रवासी मजदूरों को हरहाल में रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा।प्रवासी मजदूरों को काम के लिए जल संचय से सम्बंधित परियोजनों पर काम कराने पर जोर दे जिससे हमारा भविष्य भी सुरक्षित हो और रोजगार भी उपलब्ध रहे। यूनिसेफ के प्रतिनिधि मनोज श्रीवास्तव ने कोरोना वाइरस से बचाव की जानकारी दी तथा सोसल डीटेंस के पालन पर जोर दिया।बैठक में पूर्ति निरीक्षक दुर्गा दत्त,सहायक विकास अधिकाती लक्ष्मण चतुर्वेदी,ए पीओ अरविन्द कुमार सिंह,ब्लॉक टीए जे पी सिंह,टीए रमाशंकर शुक्ल,लालबहादुर वर्मा,दुर्गेश प्रसाद,ग्रामविकास अधिकारी नन्दलाल सिंह,विनोद दुबे,धर्मेन्द्र यादव,सौरभ चन्द,अमरनाथ प्रजापति,प्रधान संघ अध्यक्ष प्रतिनिधि सन्त सिंह,प्रधान डॉ यस के कुशवाहा,साहेब अली,दिनेश प्रसाद,सारिका सिंह,कमलेश यादव,जाकिर हुसैन,दिनेश कुमार,रामप्रीत,अनूप चौधरी,राजीव राजभर,शिब्बन लाल,मानवेन्द्र गो.राव,बलराम सिंह,घनश्याम कुशवाहा,जितेंद्र सिंह,बबलू यादव,बी यन शाहनी अशोक कुमार आदि उपस्थित रहे।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग ब्रेकिंग न्यूज़