advertisement
  • कोरोना पॉजिटिव मिलने के कारण खोट्ठा गाँव हुआ सील।
  • खोट्ठा से जोल्हिनिया- सुकरौली को जाने वाली मुख्य मार्ग को भी सील किया गया।

चंद्र प्रकाश त्रिपाठी/ न्यूज़ अड्डा

अहिरौली\सुकरौली | कुछ दिन पहले कॉरोना जांच हेतु भेजे गए सैंपल के आज पर खोट्ठा गांव में एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव पाए जाने पर गांव सहित आस पास के क्षेत्रों में खलबली मच गई। आनन फानन में उपजिलाधिकारी हाटा ने पहुंच कर गांव को सील कर दिया। साथ ही निर्देश दिया कि जितने भी लोग पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आये थे। सभी लोगो को देवतहा जांच के लिए भेजा गया।