Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Jul 22, 2020 | 11:25 AM
1050
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
वेद प्रकाश मिश्रा/न्यूज अड्डा
हाटा कुशीनगर | पुलिस अधीक्षक कुशीनगर बिनोद कुमार मिश्र के निर्देश पर स्थानीय कोतवाली परिसर में कोरोना से बचाव के लिए हेल्पडेस्क की स्थापना की गयी।
मंगलवार देरशाम को कोतवाली परिसर में गेट के पास प्रभारी निरीक्षक हरेंद्र कुमार मिश्र ने थाने में आने वाले आमजन के लिए हेल्पडेस्क को स्थापित कराया।जहाँ आने वाले लोगो को गेट पर डयुटी पर मौजूद पुलिसकर्मियों द्वारा आमजन को सेंटराइज किया जा रहा है और उनके मास्क का भी जाँच किया जा रहा है ।बिना मास्क लगाए कोई भी व्यक्ति अंदर प्रवेश नही करेगा। आवश्यकता पडने पर ही थाने आवे अनावश्यक लोगों का प्रवेश बर्जित है।प्रभारी निरीक्षक ने हेल्पडेस्क के उदघाटन के दौरान कहा कि दो गज की दूरी और मास्क बहुत जरुरी है।आवश्यकता पडने पर ही लोग थाने या अंय कही आए और जाए क्योंकि जान है तो जहान है।सामाजिक दुरी का पालन करे।इस दौरान एस एस आई रामलक्ष्मण सिंह, एस आई दिनानाथ यादव, एस आई धर्मदेव चौधरी एस आई धर्मेन्द्र गौतम, हे ०का० अखिलेश तिवारी,का० राहुल पांडेय,महिमा शुक्ला सहित आदि अंय मौजूद रहे।
Topics: हाटा